शोक संतृप्त परिवार से मिली जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर
महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट
विगत दिनों बागबहरा विकासखंड के ग्राम कनहारपूरी के किसान कांतिलाल साहू के द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया गया था जिससे आज जिला पंचायत सदस्य अल्का चंद्राकर ग्राम कनहारपुरी जाकर शोकाकुल परिवार से मिलकर उनके इस दुःख की घड़ी में सहभागी बनी एवं उन्हें ढांडस बनाया विदित हो कि कनहारपूरी के किसान कांतिलाल साहू द्वारा कोसरंगी महासमुंद के राईस मिलर्स को अपना धान विक्रय तकरीबन 4 साल पहले किया गया था जिसका लगभग 3.67 हजार का भुगतान अभी तक मिलर्स द्वारा नही किया गया था किसान द्वारा बेचे गए धान के रुपये की मांग मिलर्स से किया जाता रहा एवम जिसकी शिकायत महासमुंद मंडी सचिव को भी किया गया था किंतु उक्त राईस मिलर्स द्वारा किसान को रुपये नही दिया जा रहा था जो किसान की परेशानी का कारण बना जिससे क्षुब्ध एवं हताश होकर आखिरकार किसान द्वारा कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर लिया गया जिसकी शिकायत एवं आवेदन खल्लारी थाना मे मृतक के पुत्र के द्वारा दिया जा चुका है , शोक संतृप्त परिवार से मिलने अलका चंद्राकर के साथ-साथ नरेश चंद्राकर, आशीष गुप्ता,लोकेश पनुरिया, बैसाखू राम दीवान , रामानंद सोनवानी, मोहर सिंग दीवान ,घासीराम दीवान दुर्गेश दीवान नीलू राम दीवान हितेश दीवान सहित ग्राम के पंच एवम ग्रामीण जन उपस्थित थे वहीं अलका चंद्राकर ने उक्त मामले को लेकर कहा की शासन प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि प्रदान करें एवं दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही करें यदि दोषियों पर कारवाई नही होती है तो क्षेत्र की महिला मोर्चा एवं ग्रामवासियों के द्वारा मामले को लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी
0 Comments