*नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
रिपोर्टर :- राजेन्द्र रत्नाकर
जांजगीर चाम्पा :- जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत विकासखंड नवागढ़ के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी में पदस्थ फर्जी शिक्षा कर्मी द्वारिका डंडसेना हुए सेवा मुक्त हुए आपको बताते चले की यह पूरा मामला 2006 का है जब जिला पंचायत जांजगीर चांपा में शिक्षाकर्मी वर्ग 2 की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला तब द्वारिका प्रसाद ड़डसेना द्वारा स्नातक की फर्जी मार्कशीट के सहारे नौकरी प्राप्त किया गया जिसमे संबंधित शिक्षक द्वारा पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का फर्जी मार्कशीट प्रस्तुत कर नौकरी प्राप्त की जिस पर शिकायकर्ता द्वारा प्राप्त शिकायत एवं जांच प्रकरणों के बाद लगभग 18 साल बाद संबंधित शिक्षक द्वारिका प्रसाद डंडसेना को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश संयुक्त संचालक शिक्षा संस्थान बिलासपुर द्वारा जारी किया गया
इसमें देखने वाली बात यह है की शिक्षक को 18 सालो से मिलने वाली वेतन की राशि वापस ले पाएगी या नहीं या देखने वाली बात होगी
0 Comments