Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: नपं पाली में छग ओलंपिक खेल आयोजित*

 नपं पाली में छग ओलंपिक खेल आयोजित* 


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 



नगर पंचायत पाली  के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र,  नगर पंचायत उपाध्यक्ष  विनय सोनकर सहित नगर पंचायत के पार्षद  मुकेश अग्रवाल, श्रीमती मंजू जयसवाल , श्रीमती सावित्री श्रीवास, रोहित प्रजापति ,पवन ध्रुव राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल एवं ज्ञानेश साहू की गरिमामय उपस्थिति रहीं। छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में राज्य शासन के गाइडलाइन के अनुसार शामिल  सभी खेलों में प्रतिभागियों ने भाग लिया। कबड्डी, बाटी ,100 मीटर दौड़, रस्सा कस्सी,पिटूल, भंवरा, आदि खेलों का आयोजन किया गया। इन प्रतिभागियों में पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग  18 वर्ष से कम और 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच सम्पन्न हुआ। इन प्रतियोगिता में सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को नगर पंचायत उपाध्यक्ष विनय सोनकर के द्वारा  ₹500 पारितोषिक प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब, पाली नगर पंचायत पाली के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं हायर सेकेंडरी पाली के प्राचार्य सुषमा बग्गा, कन्या माध्यमिक शाला पाली श्रीमती रीता मैडम एवं शिव भूषण पीटीआई मुले मैडम और जय वैष्णव और पाली सीएसी गिरीश गौतम सभी का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments