धान खरीदी के कार्यों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई - प्रभारी सचिव श्री देवांगन
प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर की योजनाओं की समीक्षा
सक्ती 13 दिसम्बर 2022/ जिले के प्रभारी सचिव और छत्तीसगढ़ शासन के गृह, आवास एवं पर्यावरण सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि धान खरीदी राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना है। धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा धान खरीदी के कार्यों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने पंजीकृत किसानों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में बारदाने, बारिश से उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित अन्य व्यवस्थाओं करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन केंद्रों में निरीक्षण करने कहा। साथ ही धान ख़रीदी के नाप-तोल, गुणवत्ता, उपार्जन केन्द्र स्थल पर किसानों हेतु छाया, पानी, शौचालय, ओआरएस के पैकेट रखने तथा धान बेचने आने वाले कृषकों को टोकन जारी करते हुए पारदर्शी ढंग से धान खरीदी करने के निर्देश दिए। श्री देवांगन ने धान के उठाव और बारदाना की भी समीक्षा की।
कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में प्रभारी सचिव श्री देवांगन ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, रीपा, पैरादान, सुपोषण योजना, जाति प्रमाण पत्र वितरण, निर्माण कार्य, पीडीएस, राजस्व आदि की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना अंतर्गत सभी जनपद सीईओ एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि वे ग्राम पंचायतवार, ग्रामवार, पटवारी तथा सचिव के साथ बैठकर भूमिहीन हितग्राहियों को चिन्हाकित करें और पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। प्रभारी सचिव ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा की तथा गोधन न्याय योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने गोबर ख़रीदी को लेकर ग्राउंड लेवल पर जाकर तत्काल सुधार करने का आदेश दिया। डीडीबीएस का प्रोग्रेस अच्छा नहीं है, उनको प्रोग्रेस करने का निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव श्री देवांगन ने पीडीएस की जानकारी लेते हुए अधिकारियो को पोर्टल में लिंक करने में आ रही समस्या का निराकरण भी किया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु केवल फॉर्म वितरण तक सीमित नही रहने के निर्देश दिए तथा लंबित आवेदनों के निराकरण हेतु समयसीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रभारी सचिव ने निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने, लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने, दुर्घटना से बचाव हेतु आवश्यक संकेतक लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पीडीएस अंतर्गत खाद्यान वितरण, घुरूवा योजना, खाद का उठाव, चारागाह, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, गौमूत्र विक्रय आदि की समीक्षा की। इस बैठक में सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, एसपी एमआरए आहिरे, एसडीएम रजनी भगत, एसडीएम रेना जमील, एसडीएम दिव्या अग्रवाल और सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ vision tv न्यूज़, जिला - शक्ति से ब्यूरो हेड महेंद्र खांडे के साथ जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट
0 Comments