Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: स्टाम्प पेपर नहीं मिलनें से आम जनता परेशान - नवीन अग्रवाल*

 *स्टाम्प पेपर नहीं मिलनें से आम जनता परेशान - नवीन अग्रवाल*


*अनुविभागिय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हो रही स्टाम्प की समस्या को दूर करने की रखी माँग - जनता कांग्रेस*




डोंगरगढ़ - आज दिनांक 13।04।2023 जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में युवा ज़िला उपाध्यक्ष डूमेंद्र लोधी ज़िला महासचिव अनिल सिन्हा लोकेश मालेकर ने अनुविभागिय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्टाम्प पेपर नहीं मिलने की समस्या को दूर करने को कहाँ नवीन अग्रवाल ने बताया की तहसील में मैनुअल स्टाम्प उपलब्ध नहीं होने से आम नागरिको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील और अन्य शासकीय कार्यों के अतिरिक्त शपथपत्र व सहमति पत्र बनाने में बहुत सारी दिक्कतें आ रही है। बता दे कि  प्रतिवर्ष मार्च के अंत में स्टाम्प विक्रेताओं का लायसेंस नवीनीकरण के लिए जिला पंजीयन कार्यालय जाता है। परंतु अभी तक लायसेंस प्राप्त न होने से स्टाम्प वेंडरों के पास मैनुअल स्टाम्प उपलब्ध नहीं है। वही ई स्टाम्प के लिए दो ही स्टाम्प वेंडर अधिकृत होने से उनके पास भी लोगो की लम्बी लाइन लग रही हैं। ऐसे में तहसील पहुंचने वालें लोग स्टाम्प पेपर नही मिलनें से अपना काम नही करवा पा रहे हैं। इसके अलावा सामान्य दिनों में भी स्थानीय ट्रेज़री कार्यालय में भी छोटे स्टाम्प 10, 20 और 50 रुपये के स्टाम्प की अनुपलब्धता निरन्तर बनी रहती है। जिससे नागरिकों को मजबूरीवश बड़े स्टाम्प पर अपना कार्य करना पड़ता है। जिससे अनावश्यक अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

ओमकार साहू रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments