Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: पंचायत सचिव की मांग पर जल्द विचार करे सरकार - रवि अग्रवाल*

 *पंचायत सचिव की मांग पर जल्द विचार करे सरकार - रवि अग्रवाल* 

*जल्द हड़ताल समाप्त करवाया जाए* 



जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के वरिष्ठ जनपद सदस्य रवि अग्रवाल ने ग्राम पंचायत सचिव की मांग को उचित और जायज़ बताया और जल्द मांग पूरी कर हड़ताल समाप्त करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री और माननीय पंचायत मंत्री से आग्रह किया है।

  रवि अग्रवाल ने कहा कि जब 2018 मेे विधानसभा के चुनाव थे तब वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मंत्री श्री सिहदेव ने अपने जन घोषणा पत्र में विभिन्न प्रकार से प्रलोभन दिए और आज उसी का परिणाम था कि आप के प्रलोभन मेे छत्तीसगढ़ का हर वर्ग फंस गया और आपको अकल्पनीय बहुमत से सरकार सौंपा परन्तु आज साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद भी आप उन घोषणा पत्र में किए वादों पर अमल नहीं करना चाहते ये तो वादा खिलाफी की श्रेणी में आता है आप ने अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बड़ी बात कही थी पर आज नियमितीकरण तो दूर उन्हे समय मेे वेतन नहीं मिल रहा ,मनरेगा कर्मचारियों को आप लगातार छल रहे हैं उनके वेतन को भी समय पर न दे कर उनके साथ वादा खिलाफी करने का काम आपकी सरकार कर रही हैं।

  आज लगभग 25 दिन बीत गए ग्राम पंचायत सचिव की हड़ताल को परन्तु आज तक सरकार और प्रशासन द्वारा उनकी हड़ताल ख़तम करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाना सरकार की असवेदंशिलता को दर्शाता है आज गांव गांव में काम रुक गए हैं लोगो की आवश्यक सेवा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने ,राशन कार्ड का काम सभी काम अवरूद्ध हो गया पर सरकार मेे बैठे प्रतिनिधि हड़ताल समाप्त करने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन हैं कि घोषणा पत्र में किए गए वादों को अब निभाने का समय आ गया है और जल्द से जल्द कर्मचारियों के हित में उचित निर्णय लेते हुए हड़ताल समाप्त करवाते हुए ग्रामीण विकास को गति प्रदान करने की कृपा करेंगे

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments