बालोद न्यूज
लोकेशन बालोद
4/9/23
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का किया गया शुभारंभ
जिले के सभी विकासखण्डों के कुल 1,810 खिलाड़ी होंगे प्रतियोगिता में शामिल, खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में किया
अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन
बालोद, 04 सितंबर 2023
जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आज जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने आज प्रतिभागियों एवं निर्णायकांे को शपथ दिलाकर तथा प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा कर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का विधिवत् शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बालोद के अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा सिन्हा, गिरधर सिन्हा, राकेश उइके सहित जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, उपसंचालक पंचायत श्री आकाश सोनी के अलावा अधिकारी-कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी खिलाड़ी एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 04 एवं 05 सितंबर को आयोजित इस जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में जिले के सभी विकासखण्डों से कुल 1,810 प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल हुए हैं। जिला स्तरीय आयोजन के पहले दिन प्रतिभागी खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ सरकार के नेक नियत एवं छत्तीसगढ़िया सोच के फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से राज्य में छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, रीति-रिवाज, खान-पान, बोली-भाषा के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया खेल को भी संरक्षण एवं संवर्धन करने के अलावा इसे देश और दुनिया में विशिष्ट पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में समाज के प्रत्येक आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार 16 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि बालोद जिले के प्रतिभागी पिछले वर्ष की भाँति अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल होने तथा अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, प्रतिभागी खिलाड़ियों तथा अधिकारी-कर्मचारियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में मशाल प्रज्ज्वलित कर खिलाड़ियोें के द्वारा क्रमशः मशाल लेकर मैदान का भ्रमण किया गया। इस दौरान अतिथियों ने उद्घाटन मैच के दौरान पिट्ठूल खेल में सहभागिता निभाई।
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के अंतर्गत 100 मीटर दौड़, गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, संखली, गिल्ली डंडा, फुगड़ी, बिल्लस, रस्सा-कस्सी, भौंरा, बांटी, कुश्ती एवं रस्सी कूद आदि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लोग शामिल हो रहे है।
विजन टीवी चैनल के लिए चीफ ब्यूरो दीपक देवांगन के साथ संजय कुमार की रिपोर्ट
0 Comments