*छुरिया पुलिस की दीगर राज्य अवैध शराब पर बडी कार्यवाही ।*
*प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी की कार्यवाही ।*
*महाराष्ट्र निर्मित शराब की 10 पेटी कुल मात्रा लगभग 86.400 बल्क लीटर एवं वेगानार कार के साथ जप्त जुमला कीमती 733400/-रूपये।*
*आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर भेजा जेला।*
*महाराष्ट्र छत्तीसगढ कल्लूबंजारी थाना छुरिया बार्डर पर वाहन चेकिंग दौरान हुई कार्यवाही।*
*आगामी चुनाव को देखते बागनदी, चिचोला व छुरिया बार्डर पर लगातार की जा रही सघन चेकिंग जारी।*
*नाम आरोपीगण -*
(01) प्रतीक राजुपत पिता रोशन राजपुत उम्र 29 साल साकिन ग्राम फाफामार थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव
(02) राहुल निषाद पिता स्व0 मंघीलाल निषाद उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 01 गैंदाटोला थाना गैंदाटोला
जिला राजनांदगांव
(03) गुलजारी सोनी पिता व्यास नरायण सोनी उम्र 44 साल साकिन गैंदाटोला थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव।
गैंदाटोला के दारू के बड़े माफिया को पकड़ने में कामयाब पुलिस गुलजारी के इसारे में बिकता था दारू गैंदाटोला में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीना द्वारा जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार बागनदी, चिचोला, छुरिया बार्डर अति. पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रभात पटेल के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार एक्का के द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया जा रहा है इसी अभियान के तहत दिनांक- 04.09.2023 को थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार एक्का अपने स्टॉप के साथ महाराष्ट्र छत्तीसगढ बॉर्डर ग्राम कल्लूबंजारी थाना छुरिया वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि काकोडी महाराष्ट्र की ओर से एक सफेद रंग के वेगानार कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परिवहन करते ग्राम कल्लूबंजारी की ओर आ रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना गैंदाटोला, थाना बागनदी एवं पुलिस चौकी चिचोला में नाकाबंदी पाईंट लगवाकर कल्लूबंजारी तिराहा के पास रोड में नाकाबंदी लगाकर थाना गैंदाटोला, बोरतलाब एवं पुलिस चौकी चिचोला से समन्वय बनाकर नाकाबंदी की कार्यवाही किया गया जो नाकाबंदी कार्यवाही के दौरान एक बेगानार कार क्रमांक सी0जी0 08 ए0एक्स0 4360 आते दिखा जिसे रोकने का ईशारा किया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर रोकर कार में सवार दो व्यक्तियों को नाम पता पुछने पर चालक अपना नाम प्रतीक राजुपत पिता रोशन राजपुत उम्र 29 साल साकिन ग्राम फाफामार थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव एवं राहुल निषाद पिता स्व0 मंघीलाल निषाद उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 01 गैंदाटोला थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव का होना बताया वाहन को चेक करने पर वाहन के पीछे डिक्की में खाखी रंग के 10 कार्टून अंदर देशी संत्री दारू महाराष्ट्र निर्मित प्रत्येक कार्टून में 48 पौवा में मिला प्रत्येक पौवा में 180-180 मि0ली0 कुला 86.400 बल्क लीटर कीमती 33600/-रूपये जो उक्त शराब को एवं एक बेगानार कार क्रमांक सी0जी0 08 ए0एक्स0 4360 किमती- 700000/-रू0 को आरोपीगण के संयुक्त कब्जे से जप्त कर आरोपियों का कृत्य धारा- 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण प्रतीक राजपुत एवं राहुल निषाद को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सहाकय उपनिरीक्षक मेघनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक क्रमांक 799 संतोष नायक, 1335 मनोज साहू, आरक्षक 1683 असवन वर्मा, आरक्षक 1443 भानूप्रताप वर्मा, आरक्षक 1588 दशवंत पटेल, आरक्षक 827 जयराम निषाद का विशेष योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ विजन टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments