Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: नए युवा मतदाता अपना मतदान करने उत्सुक,कल अपना मत का प्रयोग कर लोकतंत्र का त्यौहार मनाएंगे।*

 *नए युवा मतदाता अपना  मतदान करने उत्सुक,कल अपना मत का प्रयोग कर  लोकतंत्र का  त्यौहार मनाएंगे।*



*दुर्गूकोंदल*। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का  प्रथम चरण के लिए कल 20 सीटों पर मतदान होने जा रही है । ऐसे में   हल्की ठंड के साथ ही चारों तरफ चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। जिले अंदरूनी इलाकों की बात करे तो यंहा भी प्रचार प्रसार के नाम पर बैनर पोस्टर चौक चौराहों में देखने को मिल रहे हैं ।लेकिन ग्रामीणों को यह पता नहीं है की कौन कौन प्रत्याशी चुनावी मैदान में दावेदारी कर रहे है ।लेकिन उन्हे इतना जरूर मालूम है की ,चुनाव मंगलवार यानी 7 तारीख को होना है ।युवा चुनाव को लेकर बड़े उत्सुक भी है की,इस बार और ज्यादा उत्साह के साथ चुनाव में शामिल हो कर अपने मत का उपयोग करेंगे।

*विधानसभा चुनाव 2023 में  युवा मतदाता   ट्रम कार्ड साबित हो सकते हैं*

 विधानसभा चुनाव में युवा मतदाता एक निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं ।राज्य  के युवा मतदाताओं की अनुमानित संख्या 18.68 लाख है ।इन मतदाताओं का रुझान तय करेगा की राज्य में कौन से दल सता में आते हैं ।युवा मतदाता आम तौर पर सामाजिक और राजनितिक मुद्दों के प्रति अधिक जागरूक होते हैं ।वे रोजगार ,शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे जैसे मुद्दों पर अधिक ध्यान केंद्रित करते है ।इस बार के चुनाव में भी युवा मतदाता इन मुद्दों को प्राथमिकता देने वाले उम्मीदवारों को चुनने की संभावना है ।यदि युवा मतदाता अधिक संख्या में मतदान में भाग लेते हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करते है ।तो वे चुनाव के परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं ।वे ऐसे उम्मीदवारों को चुने जा सकते है जो उनकी जरूरतों और प्राथमिकताओं को पुरा करते है ।युवा मतदाताओं को यह समझना चाहिए की उनके पास अपने भविष्य को आकार देने की शक्ति है ।अपने मताधिकार का प्रयोग करके ,वे एक ऐसे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं ।जो उनके लिए और देश के लिए बेहतर हो।

Post a Comment

0 Comments