Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर दुर्गूकोंदल ब्लाक के 2874 किसानों को करोड़ों रुपए का मिला बोनस,बोनस पाकर किसान हुए खुश*

*राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर दुर्गूकोंदल ब्लाक के 2874 किसानों को करोड़ों रुपए का मिला बोनस,बोनस पाकर किसान हुए खुश*


 *सबसे अधिक बोनस आधेवाडा निवासी जमादार रावटे को मिला 269280 रुपए बोनस के रूप में मिला*

  




 दुर्गूकोंदल । राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर धान उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत विकासखंड दुर्गुकोंदल के 2014-15 एवं 15 ,16 के खरीफ फसल के तहत समर्थन मूल्य धान बिक्री 2874 किसानों को दो करोड़ 98 लाख 9920 रुपए बोनस के रूप में आज प्रदान की गई विकासखंड दुर्गुकोंडल के ग्राम आधेवाडा निवासी जमादार रावटे को सबसे अधिक 269280 रुपए बोनस के रूप में मिला है‌ जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी विशेष स्थिति सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल जनपद सदस्य एवं सभापति जोहन गवाड़े, श्रीमती राधा अशोक जैन महामंत्री फूल सिंह मांडवी सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष जगत राम दुग्गा के अतिथि में बोनस त्यौहार के रूप में शुभारंभ किया गया कार्यक्रम जनपद पंचायत दुर्गुकोंडल के प्रांगण में आयोजित किया गया ज्ञात हो 

सुशासन दिवस के रूप में मनाई वाजपेयी की जयंती:एवं किसानों को मिला बोनस दुर्गूकोंदल ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों ने ली सुशासन की शपथ व संकल्प आमजन के हितों के लिए परिस्थिति के मध्य नजर किए गए प्रयास ही सुशासन है। यह बात जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा,जनपद सदस्य राधा अशोक जैन,जोहन गावड़े, सांसद प्रतिनिधि विजय पटेल,मंडल अध्यक्ष पीलम नटेरी मैं अपने संबोधन में मोदी की गारंटी एवं भाजपा सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए किसानों को अवगत कराया गया और आने वाले समय में मोदी की गारंटी एवं घोषणा पत्र लागू की जाएगी कार्यक्रम में,मंडल महामंत्री फूलसिंह मंडावी,तहसीलदार कृष्ण कुमार पाटले,जिला सहकारी बैंक दुर्गूकोंदल शाखा प्रबंधक कौशल सिन्हा,सहकारिता विस्तार अधिकारी सी एस ठाकुर, दुर्गूकोंदल लेप्स प्रबंधक जितेंद्र साहू ,लेखा पाल गिरीश सिन्हा किसान जगत दुग्गा,रमेश दुग्गा , हरिश्चंद्र धनेलीया, किंदा बाई, सुनती बाई , में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस पर आयोजित ब्लाक स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि संतो दुग्गा ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही तीसरा वादा पूरा हुआ। मोदी की गारंटी छत्तीसगढ़ में किसानों को धान बोनस भुगतान होते ही किसानों के हित में वादा पूरा किया जिसमें क्षेत्र के किसानों का चेहरा खिला।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे