Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: राज्य स्तरीय मानसगान स्पर्धा का हुआ समापन*

*राज्य स्तरीय मानसगान स्पर्धा  का हुआ समापन*


*लोहत्तर मे महाराष्ट्र सें श्रद्धालुओं ने आकर राम रस का लिया लाभ*


 

दुर्गूकोंदल | ब्लॉक मुख्यालय दुर्गूकोंदल के अंतिम छोर लोहत्तर जय शीतला जन जागृति सेवा समिति लोहत्तर के तत्वाधान मे आयोजित त्रिदिवसीय मानसगान प्रतियोगिता का समापन हुआ आयोजन समिति के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत लोहत्तर, परभेली, एवं जाड़ेकूर्से के सत्र 2022- 2023 10 वीं, 12 वीं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं जवाहर नवोदय, एक्लव्य एवं प्रयास विद्यालय मे चयनित विद्यार्थियों को ग्राम लोहत्तर के आदर्श दिनेश नाग उपर कलेक्टर कटघोरा कोरबा के हांथो सें सम्मानित किया गया, रामरस का लाभ लेने छत्तीसगढ़ के किरंदुल, कोंडागांव, राजनांदगाव, रायपुर सहित महाराष्ट्र के श्रद्धालु आए कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध 21 मानस मण्डलीयों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जिसमें पुरुष वर्ग प्रथम माधुर्य मानस प्रचार समिति बड़ेटेमरी, द्वितीय श्रीराम मानस परिवार पिपरहट्टा और तृतीय बरखा मानस परिवार बागोडार और महिला वर्ग प्रथम समर्पण महिला मानस परिवार रसनी धरमपुरा, द्वितीय अंजली महिला मानस परिवार ऋषिग्राम सिर्री और तृतीय सच्चिदानंद ज्योति बालिका मानस परिवार गारका ने अपना स्थान बनाया, आयोजन मे सहयोग प्रदान करने के लिए निर्णायक चूड़ामड़ी पात्र और कन्हैया पात्र को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और कार्यक्रम की सफलता पूर्वक संचालन करने वाले कार्यक्रम के उद्घोषक गौतम रंगारे जी को स्मृति भेंट प्रदान किया गया उसके पश्चात् कार्यक्रम को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप सें सहयोग प्रदान करने वाले सभी दानदाताओं और श्रद्धालुओं को धन्यवाद देते हुए आयोजन समिति के तरफ सें अध्यक्ष शुद्धन भालेश्वर ने आने वाले समय जब भी मंच सजे तो इसी प्रकार की सहयोग की अपेक्षा करतें हुए आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका आयोजन समिति के सचिव गौतम देहारी, बसंती भालेश्वर सरपंच ग्राम पंचायत लोहत्तर, नरोत्तम औरसा, सोनाराम साहू, नंदकुमार देहारी, मन्नु गढ़िया, कमलेश मंडावी, विमल भालेश्वर, रमेश टांडिया, नरेश दीवान, दिनेश कचलाम एवं आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासी लोहत्तर ने निभाई | यह जानकारी आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी विकास राजु नायक ने दी |

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे