Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: स्वामी आत्मानंद शा. हिंदी माध्यम विद्यालय नयापारा महासमुंद में*

*महासमुंद नगर के*

 *स्वामी आत्मानंद शा. हिंदी माध्यम विद्यालय  नयापारा महासमुंद में* 


 *श्रीमती शीला कुलदीप (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक) के सौजन्य से* 

*"न्यौता  भोज" कार्यक्रम का आयोजन किया गया*..



आज दिनांक 20 .03.2024 को प्राथमिक शाला के 291 विद्यार्थियों के लिए न्यौता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें नयापारा महासमुंद की *श्रीमती शीला कुलदीप (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक) जिन्होंने 1984 में बतौर सहायक शिक्षक के तौर में प्राथमिक शाला नयापारा से सेवा प्रारंभ की जिसमें उन्होंने स्टेशनपारा स्कूल इमलीभाटा स्कूल तथा नयापारा  स्कूल में  बतौर प्रधान पाठक पदस्थ रहे तथा 2004 में सेवानिवृत्त हुए,  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा मेरे बच्चे इसी विद्यालय से पढ़कर सफलता को हासिल किये।*

 जिसमें मेरा *बड़ा बेटा अशोक कुलदीपक (संचालनालय में कार्यरत हैं)* 

तथा *दूसरा बेटा भूपेंद्र कुलदीप*

*कुल सचिव के पद पर विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं,* तथा *तीसरा *बेटा श्री गिरीश कुलदीप मान चित्रकार के पद पर कृषि विभाग में कार्यरत हैं*, तो आप सब भी इसी विद्यालय में पढ़ रहे हैं, मेहनत और लगन से किए हुए कार्य को सदैव सफलता की प्राप्ति होती है, उक्त बातें उनके द्वारा कही गई, तत्पश्चात उनकी *बहू श्रीमती वंदना कुलदीप* ने विद्यार्थियों को बहुत सुंदर गीत गाकर सुनाया जिससे विद्यालय में संगीतमय  वातावरण बन गया। *पार्षद -श्रीमती मीना वर्मा , सीता डोडेकर ने विशेष सहयोग  प्रदान किया।*

उक्त दानदाताओं के द्वारा न्यौता भोजन कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया गया, जिसके लिए संस्था के *प्रभारी प्राचार्य श्री के. आर.सागर* ने समस्त दानदाताओं को तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राओं को ऐसे भोजन बीच-बीच में आयोजित होने से बच्चों की कमजोरी तथा विद्यालय में  छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु, यह न्यौता भोजन प्रेरित करेगी।  *उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रधान पाठक श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा व्याख्याता श्री ओ.पी.देवांगन, हरीश पाण्डेय,  भामा प्रधान , सीमा इगोले ,मुक्ता चन्द्राकर ,विनीता साहु,  अंजना शर्मा, डुमेश साहू , अंजनी मधुकर, कुलेश्वर साहू, राजकुमार यादव, पुरंदर पटेल,तेमन साहू, प्रवीण चंद्राकर,आदि उपस्थित थे।*

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे