*महासमुंद नगर के*
*स्वामी आत्मानंद शा. हिंदी माध्यम विद्यालय नयापारा महासमुंद में*
*श्रीमती शीला कुलदीप (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक) के सौजन्य से*
*"न्यौता भोज" कार्यक्रम का आयोजन किया गया*..
आज दिनांक 20 .03.2024 को प्राथमिक शाला के 291 विद्यार्थियों के लिए न्यौता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें नयापारा महासमुंद की *श्रीमती शीला कुलदीप (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक) जिन्होंने 1984 में बतौर सहायक शिक्षक के तौर में प्राथमिक शाला नयापारा से सेवा प्रारंभ की जिसमें उन्होंने स्टेशनपारा स्कूल इमलीभाटा स्कूल तथा नयापारा स्कूल में बतौर प्रधान पाठक पदस्थ रहे तथा 2004 में सेवानिवृत्त हुए, विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा मेरे बच्चे इसी विद्यालय से पढ़कर सफलता को हासिल किये।*
जिसमें मेरा *बड़ा बेटा अशोक कुलदीपक (संचालनालय में कार्यरत हैं)*
तथा *दूसरा बेटा भूपेंद्र कुलदीप*
*कुल सचिव के पद पर विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं,* तथा *तीसरा *बेटा श्री गिरीश कुलदीप मान चित्रकार के पद पर कृषि विभाग में कार्यरत हैं*, तो आप सब भी इसी विद्यालय में पढ़ रहे हैं, मेहनत और लगन से किए हुए कार्य को सदैव सफलता की प्राप्ति होती है, उक्त बातें उनके द्वारा कही गई, तत्पश्चात उनकी *बहू श्रीमती वंदना कुलदीप* ने विद्यार्थियों को बहुत सुंदर गीत गाकर सुनाया जिससे विद्यालय में संगीतमय वातावरण बन गया। *पार्षद -श्रीमती मीना वर्मा , सीता डोडेकर ने विशेष सहयोग प्रदान किया।*
उक्त दानदाताओं के द्वारा न्यौता भोजन कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया गया, जिसके लिए संस्था के *प्रभारी प्राचार्य श्री के. आर.सागर* ने समस्त दानदाताओं को तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राओं को ऐसे भोजन बीच-बीच में आयोजित होने से बच्चों की कमजोरी तथा विद्यालय में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु, यह न्यौता भोजन प्रेरित करेगी। *उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रधान पाठक श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा व्याख्याता श्री ओ.पी.देवांगन, हरीश पाण्डेय, भामा प्रधान , सीमा इगोले ,मुक्ता चन्द्राकर ,विनीता साहु, अंजना शर्मा, डुमेश साहू , अंजनी मधुकर, कुलेश्वर साहू, राजकुमार यादव, पुरंदर पटेल,तेमन साहू, प्रवीण चंद्राकर,आदि उपस्थित थे।*
0 Comments