Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त में बहन अपने भाईयों को राखी बांधेगी।

भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त में बहन अपने भाईयों को राखी बांधेगी। 





दुर्गुकोंदल: रक्षा बंधन का पर्व वर्तमान परिदृश्य में इसकी प्रासंगिकता बढ़ गई ।आज  रक्षा सूत्र समाज मे सिर्फ भाई बहन के प्यार स्नेह व सुरक्षा तक सीमित न रहकर प्रकृति रक्षा से जुड़ते जा रहा है। हिन्दू पंचांग के अनुसार इसवर्ष रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त दिन सोमवार को  श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाएगा । इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनके मंगलमयी जीवन की कामना करती हैं।ज्योतिषियों का कहना है कि रक्षाबंधन पर 90 साल बाद बेहद शुभ संयोग का बन रहा है जिसमे रक्षाबंधन पर शुभ योगों के साथ साथ कुछ अबुझ मुहूर्त में भी होंगे, इन मुहूर्तों में भाई की कलाई पर राखी बांधना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से लेकर 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। इसके बाद, गोधूली मुहूर्त शाम 6 बजकर 56 मिनट से लेकर 7 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।इसके बाद, संध्या मुहूर्त शाम 6 बजकर 56 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।वहीं, अमृत काल रात 8 बजकर 24 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।इस बार रक्षाबंधन पर एक नहीं, बल्कि चार शुभ योग एक साथ बनने जा रहे हैं. दरअसल, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और श्रवण नक्षत्र का संयोग संयोग बन रहा है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 5 बजकर 53 मिनट से लेकर 8 बजकर 10 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा, शोभन योग 19 अगस्त की सुबह 04 बजकर 28 मिनट से शुरू होगा और समापन 20 अगस्त की रात 12 बजकर 47 मिनट पर होगा। हालांकि, भद्रा के कारण इन शुभ योगों में राखी नहीं बांधी जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments