*निक्षय निरामय के प्रचार रथ को बीएमओ ने दिखाई हरी झंडी*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*96 गांवों में 100 दिन का होगा व्यापक प्रचार प्रसार
देवभोग -छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त करने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना निक्षय निरामय के व्यापक प्रचार प्रसार करने देवभोग सीएचसी को प्रचार-प्रसार वाहन उपलब्ध हो गया है।निक्षय निरामय प्रचार रथ देवभोग क्षेत्र के 96 गांवों में प्रचार करते दिखेंगी वहीं ब्लाक के 400 से अधिक मितानीन भी इसके प्रसार प्रचार रथ के सम्पर्क में रहेंगे।देवभोग सीएचसी के बीएमओ प्रकाश साहू ने बीते सोमवार को इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।बीएम ओ साहू ने बताया छग को टीबी मुक्त करने 7 दिसम्बर से 23 मार्च 2025 तक सौ दिवसीय सर्वेक्षण के साथ सघन इलाज चलाया जा रहा है देवभोग सीएचसी इस महाअभियान के शुरूवात कर दी गयी है।
*प्रचार प्रसार के साथ जनजागरण पहला चरण हुआ शुरू*
निक्षय निरामय महाअभियान मे 07 से 22 दिसम्बर तक व्यापक प्रचार प्रसार करना है देव भोग ब्लाक में इसकी शुरूवात हो चुकी है।इस कार्य में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी, मितानिन, मितानिन ट्रेनर द्वारा प्रचार प्रसार,नारा लेखन, सामूहिक गोष्ठी के साथ व्यापक जनजागरण चलाया जायेगा।देव भोग ब्लाक में मितानिन दिवाली लेखन का कार्य प्रारंभ कर दिये है।
*टीबी उन्मुलन के लिये माइक्रोप्लान तैयार*
बीएमओ डॉ.प्रकाश साहू ने बताया देवभोग ब्लाक को टीबी मुक्त करने टीबी सुपरवाइजर रत्नेश साहू,बीपीएम,बीईटीओ,बीडीएम ने माइक्रोप्लान तैयार कर ली है।इस निक्षय निरामय महाअभियान मे टीबी के साथ साथ कुष्ठ रोगीयों के भी सर्वे के साथ उपचार के निर्देश दिये गये है।
0 Comments