Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बालोद 

लोकेशन- सकरौद

तारीख 04/01/25


लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 


गुंडरदेही ब्लाक के  ग्राम पंचायत सकरौद  मे निर्माण कार्यो की लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम  दिनांक 8 जनवरी दिन बुधवार को रखा गया है जिसकेआमंत्रित अतिथिगण, मुख्य अतिथि भूपेश बघेल  (पूर्व मुख्यमंत्री, छ.ग. एवं विधायक, पाटन), अध्यक्षता

कुंवर सिंह निषाद  (विधायक, विधानसभा गुण्डरदेही) विशिष्ट अतिथि सोनादेवी देशलहरा  (अध्यक्ष, जिला पंचायत बालोद)

चंद्रप्रभा सुधाकर  (अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद)

 मिथलेश नुरेटी  (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत बालोद)

सुचित्रा साहू  (अध्यक्ष, जनपद पंचायत गुण्डरदेही)

भोजराज साहू  (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुण्डरदेही)

सीमा संध्या बर्मन (सदस्य, जनपद पंचायत गुण्डरदेही)

के आतिथ्य में समपन्न होगा,

,,,,  सोनह बादर का आयोजन

लोकार्पण एवम भूमिपूजन  कार्यक्रम मे सुबह 11:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम - जितेन्द्र साहू कृत सोनहा बादर का आयोजन होगा

,,,आयोजन की तैयारी मे जुटा पंचायत पदाधिकारी, ग्रामवासियो

  ममता देशमुख सरपंच,  पवन देवांगन उपसरपंच, दीनदयाल साहू सचिव,  तथा पंचगण- अनिता देशमुख, कुमुदनी साहू, रविशंकर देशमुख, तामेश्वर देशमुख, गंगाधर यादव रीवन ठाकुर, प्रदीप साहू, अजीत निर्मलकर, पार्वती कोसरे, धनेश्वरी देशमुख, लीला नेताम रुखमणी कौशिक, राधिका ठाकुर, दीपा देशमुख एवं समस्त ग्रामवासी सकरौद

 ,,,,इन कार्यो की होंगे भूमिपूजन

महिला बाल विकास मनरेगा + डीएमएफ 2024-25 आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 01 निर्माण कार्य 11.69

जिला विकास निधि 2024-25

सीसी रोड निर्माण मुख्य मार्ग से गोपाल आडिल की ओर 4.00 लाख

जिला विकास निधि 2024-25

सीसी रोड निर्माण आजाद चौक से जितेन्द्र घर की ओर लाख 8.00 जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त

2024-25 पुराना श्मशान घाट में प्रतिक्षालय टीन शेड निर्माण 3.00 लाख, 

कुल-26.69 की भूमि पूजन होगी

,,,लोकार्पण

जिला पंचायत विकास योजना 15 वें वित्त 2021-22 गांधी चौक खुला मंच निर्माण (वार्ड 12)1.50, 

,, जिला पंचायत विकास योजना 15 वें वित + मनरेगा

,, जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त

जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त + मनरेगा + SBM

,,जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त

जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त + मनरेगा

,,जिला विकास निधि + मनरेगा

छ.ग. राज्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण

जिला खनिज न्यास

नहरनाली से शितला तालाब तक पक्की नाली

महिला घाट में सार्वजनिक शौचालय

सार्वजनिक शौचालय निर्माण (भाठापारा तालाब के पास)

महिला घाट में परिधान कक्ष निर्माण

पंचायत परिसर में चेकर टाइल्स. 

WBM कार्य छोटे पुल से बड़े पुल होते हुए साजा माइनर के अंतिम छोर तक, 

सीसी रोड निर्माण वार्ड क्र. 1,

आजिविकोपार्जन भवन निर्माण, 

जिला पंचायत विकास निधि

सीसी रोड निर्माण (नारायण ठाकुर, भुनेश्वर गली), 

जिला पंचायत विकास निधि

सीसी रोड निर्माण (अनिल घर से श्मशान घाट तक), 

जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त, 

भारत माता चौक में चबुतरा निर्माण, 

जिला पंचायत स्तर 15 वें वित्त

पानी टैंकर,  जनपद पंचायत स्तर 15 वें वित्त,  ग्राम पंचायत में फर्नीचर व्यवस्था,  मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना,  दीर्घ मरम्मत कार्य शास. प्राथ. शाला सकरौद, पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण से सांस्कृतिक भवन सकरौद 6.50

कुल-125.73 की लोकार्पण होगी


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे