विधायक भावना बोहरा द्वारा खैरागढ़ जिला कलेक्टर कक्ष में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनता के बीच प्रेसवार्ता कर साय सरकार की पेश किया रिपोर्ट कार्ड...
रिपोर्टर मंदीप सिंह
जिला के सी जी
खैरागढ़: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णु देव साय सरकार को एक वर्ष पूर्ण होने पर रायपुर सहित सभी जिलो के मुख्यालयों में भाजपा के नेताओं के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा जा रहा है, इसी के प्रकार खै जिला के . सी . जी में भी स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में भी जिला के भाजपा द्वारा प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया जिसमें पंडरिया के माननीय विधायक भवना बोहरा जी सम्मिलित हुई व प्रेस वार्ता कर सरकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ अन्य उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी
विधायक भावना बोहरा जी ने मीडिया के सामने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार के एक वर्षों के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड रखा, मीडिया से चर्चा के दौरान विधायक ने बताया कि, पिछले एक वर्षों में विष्णु देव सरकार ने रोजगार शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य व अन्य विकास कार्यों के क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य किए हैं और आगे भी निरंतर सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जनता और प्रदेश के लिए कार्य करते रहेगी । वही कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर विधायक ने पलटवार करते हुए कहा की ऐसा लगता नहीं है कि, कोई मुद्दा है नहीं जिसको लेकर कांग्रेस सरकार को घर सके बल्कि वह अपने ही क्रियाकलापों और अंदरूनी कलह से घिरे हुए हैं, पिछले 1 वर्षों में पारदर्शिता के साथ सुशासन के साथ में काम हुआ है. और निरंतर होता रहेगा । कांग्रेस पार्टी को ढूंढने पर भी ऐसी कोई कमियां नहीं मिलेगी वे विपक्ष में है इसीलिए उधेड़बुन में लगे हुए हैं.
वहीं इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह और जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू , जिला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा , पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल मौजूद रहे ।
0 Comments