देवभोग-दौरे पर आए अध्यक्ष को श्रमिक ने बताया कि मरे हुए पिता को श्रम विभाग की योजना का लाभ तो मिला पर अफसरों के नाम 25 प्रतिशत कमीशन देना पड़ा।भड़के अध्यक्ष बोले बीजेपी के कार्यकाल की तरह नही चलेगा भर्राशाही।
जिले के दौरे पर आए भवन सन्निर्माण एवं कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल शुक्रवार को जिले के प्रथम दौरे पर आए थे। गरियाबन्द के बाद अमलीपदर में आयोजित श्रमिक सम्मेलन में भाग लेने पहूचे थे।इसी दरम्यान अमलीपदर के लोकेश कुमार सिन्हा ने अध्यक्ष अग्रवाल को लिखित शिकायत देकर विभाग की योजना क्रियांवयन की पोल खोल दिया।लिखित शिकायत में सिन्हा ने बताया कि नवम्बर 2020 में
चाचा सखा राम सिन्हा की मौत हो गई।सरकार के मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना की वे पात्रता रखते थे,योजना के तहत 1 लाख की स्वीकृति भी मिल गई।लेकिन श्रम मित्र लालधर नागेश द्वारा अफसरो को 25 प्रतिशत कमीशन देने के नाम पर 25000 रुपये मांग लिया गया।सिन्हा ने श्रम मित्र को बर्खाश्त करने की मांग किया है।इस शिकायत के बाद अध्यक्ष अग्रवाल ने शिकायत को थाना प्रभारी अमलीपदर को मार्क कर जांच के बाद कार्यवाही करने कहा है।
भाजपा सरकार के ढर्रे पर चलना बन्द करे- इस शिकाहत के बाद भड़के अध्यक्ष ने अफसरो को चेतावनी देते हुए कह दिया कि भाजपा सरकार के समय चलने वाले ढर्रे पर योजना न चलाये।सरकार की बनी योजना इमानदारी से हर उस ब्यक्ति तक पहूचे जो इनकी पात्रता रखते है।इस शिविर से पहले गरियाबंद के शिवीर में सुशील सन्नी अग्रवाल ने 342 हितग्राहियों को श्रमिको के विभिन्न योजनाओं के तहत 83 लाख 65 हजार के चेक वितरण किया।शिविर के बाद श्रम विभाग के अफसरों की बैठक में श्रमिको के पँजीयनो की संख्या के आंकड़े को लेकर नाराजगी ब्यक्त भी किया है।योजना के प्रचार प्रसार व क्रियान्वयन पर ध्यान देने की जरुरत बताया है।
जिले भर में हुआ जोशिला स्वागत- गरियाबद पहूँचते ही सन्नी अग्रवाल का पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर ने सैकड़ो साथियों के साथ जोशिला स्वागत किया। अग्रवाल जब अमलीपदर जाने के लिए बिन्द्रानवागढ़ प्रवेश किया तो जगह जगह उनका आत्मीय स्वागत किया गया।कार्यक्रम में अभिषेक बोरकर राष्ट्रीय प्रतिनिधि कामगार ,सूरज , रवीन्द्र राजपुरोहित,सेवन सिंह पुजारी अरुण मिश्रा, अनुराग वाघे ,श्रावण सतपति ,ललिता यादव,भूपेन्द्र माँझी, चिराग़ ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो- इस तरह स्वागत हुआ अमलीपदर।
0 Comments