जल संसाधन विभाग और पीएचई के भ्रष्ट कार्यों का खामियाजा भुगत रहे हैं लोग*
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने जल संसाधन विभाग और पीएचई विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इन विभागों की गैर जिम्मेदाराना कार्य की वजह से डोगरगांव की आम जनता पानी के लिए तरस रही हैं और उनके द्वारा एनीकट के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। क्षतिग्रस्त एनीकट होने के बावजूद पीएचई विभाग द्वारा 13 करोड़ रुपए की जल आवर्धन योजना बना दी गई ,जिसका परिणाम आज प्रत्यक्ष दिख रहा है। दर्री एनीकट बह गया और आम जनता पानी के लिए तरस रही है किंतु बड़ी विडंबना है कि सत्ता सरकार मे बैठी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस विषय में कोई बयान नहीं आया जो कि उनके अधिकारी प्रेम को दर्शाता है यदि उन्हें डोंगरगांव की जनता की चिंता होती तो सबसे पहले इस मामले में लिप्त भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की आवाज उठाते ।मेरे द्वारा पूर्व में भी जल संसाधन और पीएचई विभाग के भ्रष्ट कार्यों के खिलाफ आवाज उठाई गई थी जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण धीरी नल जल योजना है जहां एनीकट क्षतिग्रस्त है ।उसके बाद भी वहां पर करोड़ों की नल जल योजना बना दी गई, जिसके खिलाफ मेरे द्वारा शासन और स्थानीय प्रशासन को शिकायत की गई किंतु कांग्रेस के मुखिया और उनके मंत्रिमंडल के लोगों के संरक्षण के चलते आज तक उन अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई । ऐसी सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता जरूर सबक सिखाएगी।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments