मध्यान्ह भोजन की थाली रहेगी अब खाली, बच्चे रहेंगें स्कुल में भूखे
3 महीनो से नहीं मिला राशि दुकान दार भी नहीं दे रहे मध्यान भोजन के लिए सामग्री,कहा-हमारे बच्चे भी है भूखे।
साजा -- ब्लॉक के विभिन्न गांवों के स्कूलों के साथ अब नगर साजा के स्कूलों में संचालित मध्यान्ह भोजन की थाली अब से खाली रहने वाली है,इसकी शुरुआत कल से ही हो गई है बच्चे कल पूरे दिन भूखे रहे है। नगर के अंग्रेजी माध्यम के सीबीएसई बालक व बालिका प्राथमिक स्कूल के प्रधानपाठक ने बताया कि बीते दिवस बच्चे भूखे घर गए है आज से इन्हे स्वयं अपने घर से टिफिन लाने बोल दिया गया है । इस आदेश के बाद बच्चो को अब टिफिन लेकर जाने की मजबूरी हो गई है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से संचालित मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत लाभान्वित बच्चो को कब भोजन नसीब होगी यह निश्चित नही है।
समूहों ने खड़े किए हाथ
समूह संचालकों के लगभग तीन माह की राशि रोके जाने से उठे असंतोष ने अब बच्चो के थाली पर ब्रेक लगा दिया है ब्लॉक के स्कूलों में अनेक समूह संचालकों ने मध्यान्ह भोजन परोसने से मना कर दिया है समूह संचालकों ने उक्त सूचना को अनुविभगीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी असमर्थता जताई है। इसी कड़ी में मही-दही के प्राथमिक व माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन के बंद होने की सूचना आई है जबकि सौगोना व रानो जानो स्कूल में भी मध्यान्ह भोजन के बंद होने की खबर है जबकि इसी कड़ी में नगर मुख्यालय के तीन स्कूल में मध्यान्ह भोजन बंद होने की सूचना मिली है।
हमारी रोजी रोटी का क्या
सरकार के सामने अपनी व्यथा रखते हुए समूह संचालकों ने अपनी आप बीती सुनाई उन्होंने कहा कि हमारे भी बच्चे है हम कब तक अपने घर से पैसा लगाकर दूसरों के बच्चों की थाली में निवाला डालेंगे हमारे बच्चों की चिंता भी तो जरूरी है। विगत तीन माह से राशन दुकान के कर्जदार होकर समूह चला रहे है जबकि राशन के अलावा भी अनेक खर्च करने पड़ते है।
स्थानीय और जिला प्रशासन व्यवस्था बनाने में रही नाकाम
मसला चाहे जो हो परंतु बच्चों की खाली थाली के जिम्मेदार को आमजनता के रोष का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन बड़ा विषय है की स्थानीय और जिला प्रशासन इस समस्या पर वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नही कर पाई, ये कहना अतिश्योक्ति नही होगी कि स्थानीय और जिला प्रशासन इस समस्या से निपटने में पूरी तरह नाकाम रही है।
------------------
वर्जन
-------------
समूह संचालकों को राशि आबंटन नही होने से मध्यान्ह भोजन व्यवस्था में दिक्कत आ रही है,उच्च अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का जल्द हल निकाल लिया जाएगा
लीलाधर सिन्हा
खंड शिक्षाअधिकारी - साजा
----------
समूह संचालकों ने मध्यान्ह भोजन देने में असमर्थता जताई है जिसके कारण बीते दिवस में बच्चे भूखे रहे इसलिए बच्चों से आज से टीफिन मंगाई जा रही है।
टी.डी.वैष्णव
प्रधानपाठक
(अंग्रेजी माध्यम बालक स्कूल-साजा)
0 Comments