लोकेशन बालोद
संजय कुमार
बालोद के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम, 5 खिलाड़ियों ने जीते मेडल
बालोद |
11वीं TIF राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग फेडेरेशन कप एवं प्रो नाइट फाइट का आयोजन 27 से 29 जून 2025 तक हैदराबाद के एल.बी. स्टेडियम, नामपल्ली में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्पर्धा में बालोद जिले के होनहार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतकर जिले, शहर और अपने परिवार का नाम रोशन किया।
मेडल विजेता खिलाड़ी:
1. गोपाल यादव – गोल्ड मेडल
2. रागिनी साहू – सिल्वर मेडल
3. अंजू – ब्रॉन्ज मेडल
4. भमन कुमार सिन्हा – सिल्वर मेडल
5. चंद्रकांत साहू – सिल्वर मेडल
इन खिलाड़ियों की जीत पर बालोदवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोच एवं संरक्षक का विशेष योगदान
इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन में मुख्य भूमिका निभाई कोच व संरक्षक श्री अजय यादव ने, जो स्वयं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं। वर्तमान में वे एक समर्पित समाजसेवी और गौसेवक के रूप में कार्यरत हैं। गौ सेवा के लिए उन्हें 7 मई 2023 को दिल्ली में "राष्ट्र गौरव सम्मान" और 30 जनवरी 2024 को रायपुर में "गौ रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया था।
वॉलीबॉल खेल में भी श्री अजय यादव ने छत्तीसगढ़ और बालोद जिले का कई बार प्रतिनिधित्व कर जिले का गौरव बढ़ाया है। अपने समय में सुविधाओं की कमी के बावजूद उन्होंने जो संघर्ष किया, वह आज उन्हें प्रेरित करता है कि बालोद के उभरते खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। यही सोचकर वे लगातार खिलाड़ियों के हित में कार्य कर रहे हैं।
उनके इस समर्पण और प्रयास को देखते हुए बालोद जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी विश्वास दिलाया है कि खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएँ और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
0 Comments