Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: समर्पण अभियान के तहत बुजुर्ग को पुलिस ने दिया खाट और बिस्तर नशा मुक्ति अभी यान के तहत पुलिस पहुँच रही घर घर।

समर्पण अभियान के तहत बुजुर्ग को पुलिस ने दिया खाट और बिस्तर नशा मुक्ति अभी यान के तहत पुलिस पहुँच रही घर घर।    



   गंडई:-खैरागढ-छुईखदान-गंडई

थाना बकरकट्टा  क्षेत्रान्तर्गत 


पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्रीमती नेहा पाण्डेय ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शक्ति सिंह एवं स्टाफ के द्वारा लगातार थाना बकरकट्टा छेत्र अंतर्गत ग्रामों में चलित थाना,समर्पण जैसे अभियान के अंतर्गत  लोगो को नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया जाकर गांव की समस्याओं के विषय मे  , निराकरण हेतु उपाय एवं प्रयास करने के साथ ही साईबर क्राइम,ठगी,फेरीवालों के संबंध में जानकारी देकर उनसे बचने सतर्क रहने हिदायत दिया जा रहा है, इसी तारतम्य मे समर्पण अभियान के फलस्वरूप

ग्राम भ्रमण दौरान ग्राम हाथीझोल के बुजुर्ग सरजू मरावी उम्र लगभग 60 वर्ष जो की ग्राम सरोधि से आकर हाथीझोला में बसा है ,जो की जमीन में प्लास्टिक बोरा बिछाकर सोता है, ग्रामवासियों से चर्चा दौरान पता चला कि उसके परिवार मे कोई नही है,जिससे वृद्धाश्रम में जाने हेतु भी पूछा गया  किंतु वह कही नही जाकर वही रहना चाहता है बताए,सांप,बिच्छू एवम  जहरीले जीव का खतरा होने से बुजुर्ग सरजू मरावी के लिए आज दिनांक को लोहे के फ्रेम वाले  पलंग बनाकर पलंग सहित चादर,कंबल,तकिया उपलब्ध कराया गया,ग्रामवासियों द्वारा पुलिस थाना बकरकट्टा स्टाफ की उक्त कार्य के लिए काफी सराहना की गई। 

Post a Comment

0 Comments