Ticker

6/recent/ticker-posts

Saja: साजा में यातायात की अव्यवस्था से लोग परेशान

 साजा में यातायात की अव्यवस्था से लोग परेशान

मुख्य सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहन से सड़क जाम आम बात




बीच सड़क बना अधोषित बस स्टैंड


लाखो रुपये की लागत से निर्मित बसस्टेंड औचित्यहीन


साजा- शहर के मुख्य मार्गो में रोजाना जाम की स्थिति पैदा होने से आवागमन बाधित होने लगा है बीच सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहन परेसानी की सबसे बड़ी वजह है वही नगर के मुख्य मार्ग रोजाना अधोषित बस स्टैंड बन गया है बीच सड़क पर बसे बहुत समय तक खड़ी रहती है जिससे यातायात अव्यवस्था होने लगी है गौरतलब हो कि शहर में वर्षों पूर्व लाखो रुपये की लागत से बड़े भू भाग पर बस स्टैंड का निर्माण नगर पंचायत साजा द्वारा किया गया था परंतु नवीन बस स्टैंड के औचित्य पर सवाल खड़े होने लगा है एक भी बस नवीन बस स्टेंट तक नही पहुँचती जिससे लाखो का बस स्टैंड शराबियों असामाजिक तत्वो का रेन बसेरा मात्र बनकर रह गया है साजा ब्लाक मुख्यालय है यहाँ अंचल के हजारों लोगों का आवागमन भीड़ भाड़ हर दिन बना रहता परन्तु स्थानीय प्रशासन इस बात को लेकर कभी गम्भीर नजर नही आया कि शहर के यातायात को कैसे व्यवस्थित कर नागरिकों को असुविधा से बचाया जाए। नगर के सड़को में हर दिन उतपन्न होती जाम की स्थिति और सड़कों खड़े बेतरतीब वाहनों को समय रहते व्यवस्थित किया जाना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा किसी बड़ी घटना दुर्घटना का प्रबल संभावना बनते दिखाई पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments