Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: ग्राम तुमड़ीबोड मे क्षेत्रीय विकास संगठन के तत्वाधान में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया

 राजनांदगांव। ग्राम तुमड़ीबोड मे क्षेत्रीय विकास संगठन के तत्वाधान में  तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। तीन सूत्रीय  मांगो मे कॉलेज, पूर्ण तहसील और प्रधानमंत्री  आवास योजना की राशि के लिए माँग उठी।




 राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला और उन्होंने प्रदेश सरकार को गरीब विरोधी करार दिया है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि गरीबों को पक्का मकान नसीब हो इसलिए राज्य सरकार पी एम आवास के लिए जारी राशि वापिस भेज रही है अध्यक्ष गीता साहू ने कहा 08 लाख गरीबो को घर बनाने के सपना को भूपेश सरकार ने चकनाचुर कर दिया।  उन्होंने कहा कि गरीबों को पक्का मकान मुहैया कराना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है लेकिन कांग्रेस की  सरकार ने आज 4 साल होने जा रहा है। पूर्व सरकार द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी और तीसरी किस्त को भी नहीं दे पाई है जो कि भूपेश बघेल की निकम्मी सरकार है. लुभावने लुभावने वादे लेकर आते हैं और जब पूरा करने के बात आती है तो अपने वादे से मुकर जाते हैं ।भूपेश सरकार ने सब को ठगा है .प्रधानमंत्री आवास के किस्तो के लिए भूपेश सरकार ने गरीबों को तरसाया है। जिसका प्रमाण  है कि धरना स्थल पर बड़ी मात्रा में हितग्राहियों  ने अपना आवेदन लेकर आए। शराबबंदी के वादे के आज 4 साल बीत जाने के बाद शराबबंदी नहीं कर पाई है अपने विधायक से पूछो की 4 साल पहले आपने अपने घोषणा पत्र में शराब बंदी का वादा किया था जो आज पर्यंत नहीं हो पाई। अध्यक्ष गीता साहू ने कहा की ऐसी निकम्मी सरकार को हम सब को मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव मे उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहें।

 इस अवसर पर राजनंदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू,श्रीमति जागृति यदु जिला पंचायत सदस्य,चुनेश्वर साहू जिला पंचायत प्रतिनिधि, चुन्नी यदु जिला पंचायत प्रतिनिधि डॉ. तेजमाला देशमुख, अंजू त्रिपाठी ,सरिता ढीमर, राम कुमार गुप्ता, निर्मला सिन्हा, जितेंद्र सिन्हा, मीनाक्षी देशलहरे, राजू यादव ,लखन सूर्यवंशी ,बिरेंद्र साहू, मनीष साहू, टीकम पटेल,  टिमेश साहू, मोहन सिन्हा, निवेदन साहू, कृष्ण शुभम महाराज, प्रभात साहू, डॉ मनोज साहू, नसीब रात्रे,यशवंत यादव, तेजमाला देशमुख, मनोहर साहू, किरण साहू, मनीष साहू, भामेष साहू, रेखन वर्मा, रमेश साहू, चूनू साहू ,तोरण वर्मा, गोपाल पटेल, रघु निर्मलकर, पुरुषोत्तम साहू, गोपाल साहू, गिरधर साहू, पुनेश पटेल ,राजेश साहू ,देवनारायण सिन्हा एवं समस्त क्षेत्रीय विकास संगठन एवं  ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

 अनिल सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments