Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba;: कलेक्ट्रेट मार्ग की घेराबंदी,40 गांव के लोग पहुंच रहे घेराव करने

 कलेक्ट्रेट मार्ग की घेराबंदी,40 गांव के लोग पहुंच रहे घेराव करने


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 


एसईसीएल को कोयला खदान संचालित करने के लिए जमीन देने के वर्षों बाद भी नौकरी, मुआवजा, बसाहट, रोजगार व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे लोगों के द्वारा आज कलेक्ट्रेट का महाघेराव किया जाएगा। कुसमुंडा परियोजना के मुख्य द्वार के समक्ष 350 दिन से भी अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे इन भूमि विस्थापितों ने कलेक्ट्रेट घेराव का निर्णय लिया है। इसके मद्देनजर कलेक्ट्रेट पहुंचने के दोनों मार्ग को बैरिकेड लगाकर बंद किया गया है। एसपी कार्यालय के सामने और कोसाबाड़ी चौक के निकट दोनों तरफ से पुलिस द्वारा बैरिकेड लगा दिए गए हैं। आम लोगों को आवाजाही के लिए आंतरिक मार्गों का उपयोग करना पड़ रहा है। इस मार्ग से आवाजाही फिलहाल बंद करा दी गई है। यहां पुलिस और यातायात के जवान मुस्तैद हैं और थोड़ी देर में घेराव शुरू होने से पहले तमाम आला अधिकारी और थाना व चौकी प्रभारी व्यवस्था बनाने के लिए यहां नजर आएंगे और भू विस्थापितों को आगे बढ़ने से रोकेंगे।

Post a Comment

0 Comments