नगर पंचायत साजा में कार्यालय अपशिष्ट संग्रहण हेतु 3 आर कियोस्क की स्थापना की गई
साजा :-नगर पंचायत साजा में कार्यालय अपशिष्ट संग्रहण हेतु 3 आर कियोस्क की स्थापना की गई 3आर कियोस्क में मुख्य रूप से कार्यालयों में दैनिक उपयोग से निकलने वाले अपशिष्ट का संग्रहण हेतु 3 आर कियोस्क का स्थापना किया गया जिसमें रिड्यूस 3आर के पहले सिद्धांत कम उपयोग का अर्थ हैं की हमे अनावश्यक कूड़ा उत्पन्न नहीं करना हैं reuse 3आर के दूसरे सिद्धांत पुनः उपयोग का अर्थ है की हमे उपयोग की गई वस्तुओ को पुनः उपयोग में लाना हैं 3 आर के तीसरे सिद्धांत रीसाइकल पुनः चक्रण का अर्थ है की हमे उपयोग की गई वस्तुओ को पुनः चक्रण कर उसे नए स्वरूप में वापिस उपयोग पर लाना हैं इस तरह से 3 प्रकार के अपशिष्ट को वेस्ट को कम कर संग्रहण के लिए 3आर की स्थापना की गई स्वच्छता अभियान 2.0 अंतर्गत इसकी स्थापना की गई है इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका आधिकारी ने समूह के सदस्यों को अपशिष्ट देकर इस योजना की संचालन हो गई हैं इस अवसर पर समूह की महिलाए के साथ साथ कार्यालय के कर्मचारीगण भारत भुषण ठाकुर, केशव राम साहू, पीआईयू शुभम टिकरिया, दुकालु राम वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित हुए
0 Comments