बलरामपुर पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्रो में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चो को किया जा रहा जागरूक
रामजीवन यादव
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार जिला बलरामपुर अंतर्गत *दिनांक 14 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक ,,बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
➡️ छात्र छात्राओं को पुलिस थाना/चौकी का भ्रमण जिला बलरामपुर अन्तर्गत समस्त थाना चौकी प्रभारियों द्वारा बच्चों के मन में पुलिस के प्रति भय को कम करने के उद्देश्य से स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं को पुलिस थाना चौकी का भ्रमण कराया जा रहा है तथा छात्र छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया जा रहा है।
➡️ बच्चों का सम्मान एवम् विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला बलरामपुर के समस्त थाना चौकी छेत्रो में मेघावी बच्चों, साहसी बच्चों एवम् 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में जिला एवम् राज्य स्तरीय खेल स्पर्धाओं में सफलता अर्जित करने वाले बच्चों का सम्मान किया जा रहा है। बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत पूरे जिले में विभिन्न प्रतियोगिताओं पेंटिंग्स, खेलकूद, निबंध, कविता लेखन, रंगोली आदि खेलो का आयोजन किया जा रहा है।
➡️ स्कूल/कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिले के समस्त थाना चौकी छेत्रों के स्कूल/कालेजों में बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर गुड टच बैड टच, पोक्सो एक्ट के प्रावधान, सायबर सुरक्षा, जे जे एक्ट, मानव तस्करी, नशे का दुष्प्रभाव की जानकारी दी जा रही है।
➡️ बाल सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं का आयोजन हेतु टीमों का गठन किया गया है। जिले में बाल सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं का आयोजन एवम् सफल संचालन हेतु श्री अभिषेक झा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाडरफनगर एवं श्री रितेश चौधरी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी की अध्यक्षता एवं पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया है ताकि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एवं सफलतापूर्वक संचालन किया जा सके।
➡️पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कहा गया कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार बाल सुरच्छा सप्ताह के अंतर्गत बच्चों का संरक्षण एवम् सुरछा सुनिश्चित करने, बालकों, अभिवावकों एवम् नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से समस्त थाना/चौकी छेत्र में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की अपने अपने क्षेत्रों में बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन करे दीवारों पर पेंटिंग्स, होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, पैंपलेट आदि के माध्यम से वृहद प्रचार प्रसार करने निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा बाल सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य बच्चों को गुड टच बैड टच, पोक्सो एक्ट के प्रावधान, बाल विवाह, बाल श्रम, पॉस्टिक आहार, नशे का दुष्प्रभाव की जानकारी देना है। जिले में वृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन कर बालक बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।
0 Comments