Ticker

6/recent/ticker-posts

KORBA: न फोन कॉल न ओ टी पी न ही ए टी एम फिर भी महिला के खाते से रूपये गायब

 न फोन कॉल न ओ टी पी न ही ए टी एम फिर भी महिला के खाते से रूपये गायब


कोरबा  पाली   शशि मोहन कोशला




हरदीबाजार चौकी अंतर्गत ग्राम रामपुर जहा महिला शांतिबाई आयम पति सुक सिंह के खाते से आनलाईन ठगी का मामला सामने आया है महिला शांतिबाई का बैंक खाता एस बी आई दीपका अंतर्गत कीओस्क बैंक उतरदा में है जहा महिला 15.11.2022 को रूपये की आवश्यकता पड़ने पर रूपये आहरण करने गयी तो महिला को पता चला की उसके खाते में तो पैसा ही नहीं है ।कीओस्क संचालक द्वारा बताया गया की आपके खाते से किसी के द्वारा पैसे निकल लिया गया है महिला को किसी प्रकार से कोई फ़ोन कॉल एसएमएस या ए टी एम या ओ टी पी की पूछने या देने सम्बंधित काल नहीं आया है आनन् फानन में महिला ने मामले की जानकारी सम्बंधित बैंक शाखा दीपका को दी है जहा बैंक प्रबंधन के अनुसार पैसा किसी के द्वारा फिंगर प्रिंट का गलत इस्तेमाल करके निकला जाना बताया है रूपये की ठगी चार बार में की गयी है 5050, 5050, 2020, व 6060 कुल 18180 रूपये खाते से निकले गए है।

आजकल जो गाव में छोटे छोटे दुकान में बैंक खाते से आधार नबर का उपयोग करके पैसे निकालते है जो सुरक्षित नहीं है जिससे इस प्रकार आनलाईन ठगी का मामला बढ़ा है जो किसी प्रकार से अपने लेनदेन का कागजी रिकॉर्ड नहीं रखते और न ही सीसीटीवी लगाये होते है जिससे इस प्रकार के मामले पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ते है फ़िलहाल इस पुरे मामले की जाच सायबर सेल कोरबा द्वारा की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments