Ticker

6/recent/ticker-posts

SAJA: एक नवम्बर से धान खरीदी के निर्णय से किसानों में खुशी- राठी

 एक नवम्बर से धान खरीदी के निर्णय से किसानों में खुशी- राठी


समितियों में हो रही सुचारू धान खरीदी


किसान घर बैठे अपने मोबाइल से  प्राप्त करेंगे टोकन सरकार का निर्णय किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा


सरकार की जनहित योजनाओं और कार्यो से विपक्ष भयभीत



साजा- सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष कृष्णा राठी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि धान उत्पादक छत्तीसगढ़ राज्य में इस वर्ष 1 नवम्बर से किसानों के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किये जाने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे के अभूतपूर्व निर्णय से धान उत्पादक किसान बेहद खुश नजर आ रहे है ज्ञात हो इस बार धान खरीदी की सरकार द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है प्रत्येक सहकारी समितियों में खरीदी के समुचित व्यवस्था सरकार ने ततपरता से कराया है किसानों की सुविधा का हर स्तर पर सतत ध्यान रखा गया है किसानों को धान विक्रय में कोई परेशानी दिक्कत नही होगी बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था सभी केंद्रों में की गई है टोकन के लिए भी किसानों को अब रतजगा करने या लंबी कतार में नही लगना पड़ेगा सरकार ने किसानों को घर बैठे अपने मोबाइल के जरिये टोकन प्राप्त करने का अभिनव शुरवात किया है जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे के किसान हितों के निर्णय से पूरे राज्यभर में किसान वर्ग खुशहाली व उन्नत कृषि के तरफ अग्रसर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने लगातार किसानों और कृषि मजबूती उन्नति प्रगति के लिए ऐसे कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरवात की है जिससे राज्य में कृषि और किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हो रहा पूरे देश मे छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि नीति चर्चा का केंद्र बना है जिसे अन्य राज्यो में लागू किया जा रहा छत्तीसगढ़ सरकार गांव गरीब मजदूर किसानों के मजबूती के लिए कार्य कर रही राज्य में आने वाले समय मे किसान समृद्धि उन्नति की ओर तेजी से कदम बढ़ाएंगे । समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने बताया कि इस वर्ष समितियों में बहुत ही सुचारू ओर शांतिपूर्ण रूप से शानदार खरीदी हो रहा सरकार की समस्त योजनाओं से किसानों को अवगत करा उसका भरपूर लाभ दिलाया जा रहा चाहे बिन ब्याज के गो धन योजना हो फसल आधारित शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण हो खाद बीज की भी पर्याप्त मात्रा में भंडारण सुनिश्चित कर किसानों को वितरण किया जा रहा । वही राठी ने विपक्षी भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 15 साल राज्य की सत्ता का सुख भोग किसानों के साथ छल कपट झूठ फरेब कर किसानों का शोषण करने वाली भाजपा भूपेश बघेल ओर रविन्द्र चौबे के किसान हित के कार्यो से भयभीत नजर आ रही इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर भाजपा वाहवाही लूटने की कोशिश में लगी है परंतु छत्तीसगढ़ की जनता अब ऐसे धोखेबाजों से सावधान हो गई है और सबक सिखाने की तैयारी में।  निसंदेह छत्तीसगढ़ सरकार की समस्त योजनाएं आम जनता तक सीधे पहुच रही है और उसका लाभ मिल रहा है।

Post a Comment

0 Comments