Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: कोमाखान : धान खरीदी शुरू होते ही धान बिचौलिए हुए सक्रिय ,पुलिस प्रशासन व मंडी विभाग द्वारा हो रही लगातार कार्रवाई

 कोमाखान : धान खरीदी शुरू होते ही धान बिचौलिए हुए सक्रिय ,पुलिस प्रशासन व मंडी विभाग द्वारा हो रही लगातार कार्रवाई


महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट 


कोमाखान : छत्तीसगढ़ राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवम्बर से शुरू हो चुकी है सोसायटीयो में धान खरिदी शुरू होते ही धान बिचौलिए क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय हो गए है और ग्रामीण क्षेत्र सहित दूसरे राज्यों  के छोटे किसानों से महज 13 से 14 रुपये में धान की खरीदी कर सोसायटियो में समर्थन मूल्य पर महज मोटा एंव सरना धान बी ग्रेड 2040रु एंव पतला धान ऐ ग्रेड 2060 रुपये में बेंच कर प्रति क्विंटल 600 एंव 700 रुपये में बेंच रहे है बोनस के रूप में किसान न्याय योजना के तहत शेष राशि का क़िस्तवार राज्य सरकार द्वारा अंतरित किया जाता है उस राशि का भी जिस किसान के पर्चे में बिचौलिए धान बेचते है उसका आधा हिस्सा रखता है इस तरह से बिचौलिए धान बेंच अतिरिक्त लाभ कमा चांदी काट रहे है। महासमुंद जिले के अधिकांश क्षेत्र अंतर्राज्य सीमाओं से जुड़ा हुआ है इसका लाभ धान बिचौलिए दूसरे राज्य से धान की तश्करी कर महासमुन्द जीले में खपा रहे है ।जिले से अन्तर्राज्यीय सीमाओं से जुड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों पर जांच चौकी तो बनाया गया है लेकिन कई ऐसे मार्ग भी है जो पहाड़ी एंव जंगलो से घिरा हुआ है ऐसे मार्गो का फायदा धान कोचिये रात के अंधेरे में बखूबी उठा रहे है।

इसका उदाहरण ओडिशा राज्य की सीमा पार कर छत्तीशगढ़ के महासमुन्द जिले में

12 नवम्बर व 13 नवम्बर की रात धान खरीदी के दूसरे सप्ताह ही कोमाखान थाना द्वारा पेट्रोलिंग करते अवैध धान

का परिवहन करते एक चारपहिया वाहन पिकअप 407,क्रमांक CG,04, JC 6461एंव वाहन क्रमांक CG 04 NH 3690 दोनों वाहन में भर्ती धान 190 बोरी का परिवहन करते वाहन मालिक गिरीश चक्रधारी निवासी बिंद्रावन के वाहन को रास्ते मे कोमाखान पुलिस द्वारा पकड़ा गया।

उस समय थाना  प्रभारी कोमाखान के अगुवाई में जप्त कर कार्रवाई किया गया है।


वही मंडी सचिव ने बताया कि 780 बोरी धान यादराम निवासी पर्रिपानी के भंडारगृह से बरामदगी व कार्रवाई की जानकारी दी गई है


780 और190 बोरी धान जप्त कर कार्रवाई करना एक छोटी खेप मात्र है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोमाखान थाना टुहलु चौकी क्षेत्र अंतर्गत रात के अंधेरे में  जंगली रास्तों से धान की अवैध परिवहन किया जाने की सूचना मिलते रहती है।

अंतरराज्य जांच चौकी के नाम पर जिले के सीमांत क्षेत्र कोमाखान थाना अंतर्गत टेमरी वनोपज जांच नाका,नर्रा वनोपज जांच नाका स्थायी रूप  में है जबकि ग्राम खट्टी में धान खरीदी शुरू होते ही अस्थाई रूप से जांच नाका बनाया गया है।

और ग्राम अमनपूरी भालुकोना  खैरत टुहलु,भालुकोना द्वारतरा कला जैसे गांव वनों से घिरे होने एंव दुर्गम होने की वजह से जांच नाका स्थापित नही किया गया है।

और इन्ही दुर्गम रास्तों के फायदा धान बिचोलिये धान की अवैध परिवहन के लिए करते है।


  धान की अवैध परिवहन रोकने, क्या कहते है विभागीय अधिकारी......?


मंडी विभा ....... हमारे मंडी विभाग  द्वारा क्षेत्र के सीमांत क्षेत्रो के जांच चौकी में स्टाफ तैनात किया गया है ,व निरन्तर आने जाने वाले सभी गाड़ियों का जांच किया जा रहा है ,अवैध धान परिवहन की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई किया जा रहा है 

        मंडी सचिव ध्रुव जी


पुलिस विभाग…

      गत दिवस हमारे द्वारा 190 बोरी धान दो अलग अलग गाड़ियों में जप्त कर मामला मंडी विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है


     हर्ष कुमार धुरन्धर थाना प्रभारी कोमाखान

Post a Comment

0 Comments