**गैस एजेंसी देने के नाम पर 10 लाख 21 हजार रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का 01 अंजरार्ज्यीय आरोपी गिरफ्तार।*
कोंडागांव--- कोण्डागांव के व्यवसायी के द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोटर् दर्ज कराया गया कि आरोपी मोबाइल धारक द्वारा आॅनलाईन माध्यम से कुटरचित फर्जी दस्तावेज दिखाकर एलपीजी गैस वितरक डीलरषीप देने के नाम पर अलग अलग बैंक एकाउंट नंबर में लगभग 10 लाख-रूपये जमा करवाकर उसके साथ ठगी किया गया हैं। प्राथीर् की रिपोटर् पर थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 104/2022 धारा 420,467,468,471,34 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया हैं।
प्रकरण के आरोपी पता तलाश के दौरान आरोपीगण का संबंध बिहार राज्य के जिला नालंदा क्षेत्र में ज्ञात होने पर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एडिशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी फरसगांव श्री अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में द्वारा 10 सदस्यीय विषेष टीम गठित कर प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी पतासाजी हेतु जिला नालंदा, बिहार राज्य के बिहारषरीफ व झारखंड राज्य के जिला रांची रवाना किया गया था।
आरोेपी पतासाजी के दौरान विषेष टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के तकनिकी संसाधनों का उपयोग करते हुए सूझबूझ तरीके से घटना में संलिप्त आरोपी गंगा सागर पासवान पिता बालरीति पासवान, उम्र 19 वर्ष, जाति तूसाद, निवासी ग्राम मालती (तरवनी), थाना अस्थावाॅ, जिला नालंदा (बिहार) को बिहारषरीफ में पकड़ा गया। आरोपी गंगा सागर पासवान के विरूद्ध पयार्प्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 12.02.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपीगणों की पता तलाष अभी भी कोण्डागांव पुलिस की एक टीम बिहार राज्य में रहकर कर रही है।
कोण्डागांव पुलिस की उपरोक्त सफल कायर्वाही निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी फरसगांव, निरीक्षक प्रहलाद यादव, उप निरीक्षक प्रमोद कतलम, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार कोमरा, प्रधान आरक्षक रितुराज सिंह, आरक्षक संतोष कोड़ोपी, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र देहारी, आरक्षक अजरंग बघेल, घनष्याम यादव, जितू मरकाम एवं गितेष सेठिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments