Ticker

6/recent/ticker-posts

Kondagaon: *गैस एजेंसी देने के नाम पर 10 लाख 21 हजार रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का 01 अंजरार्ज्यीय आरोपी गिरफ्तार।*

 **गैस एजेंसी देने के नाम पर 10 लाख 21 हजार रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का 01 अंजरार्ज्यीय आरोपी गिरफ्तार।* 



  कोंडागांव---   कोण्डागांव के व्यवसायी के द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोटर् दर्ज कराया गया कि आरोपी मोबाइल धारक द्वारा आॅनलाईन माध्यम से कुटरचित फर्जी दस्तावेज दिखाकर एलपीजी गैस वितरक डीलरषीप देने के नाम पर अलग अलग बैंक एकाउंट नंबर में लगभग 10 लाख-रूपये जमा करवाकर उसके साथ ठगी किया गया हैं। प्राथीर् की रिपोटर् पर थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 104/2022 धारा 420,467,468,471,34 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया हैं। 


प्रकरण के आरोपी पता तलाश के दौरान आरोपीगण का संबंध बिहार राज्य के जिला नालंदा क्षेत्र में ज्ञात होने पर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एडिशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी फरसगांव श्री अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में द्वारा 10 सदस्यीय विषेष टीम गठित कर प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी पतासाजी हेतु जिला नालंदा, बिहार राज्य के बिहारषरीफ व झारखंड राज्य के जिला रांची रवाना किया गया था। 


आरोेपी पतासाजी के दौरान विषेष टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के तकनिकी  संसाधनों का उपयोग करते हुए सूझबूझ तरीके से घटना में संलिप्त आरोपी गंगा सागर पासवान पिता बालरीति पासवान, उम्र 19 वर्ष, जाति तूसाद, निवासी ग्राम मालती (तरवनी), थाना अस्थावाॅ, जिला नालंदा (बिहार) को बिहारषरीफ में पकड़ा गया। आरोपी गंगा सागर पासवान के विरूद्ध पयार्प्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 12.02.2023  को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपीगणों की पता तलाष अभी भी कोण्डागांव पुलिस की एक टीम बिहार राज्य में रहकर कर रही है।


 कोण्डागांव पुलिस की उपरोक्त सफल कायर्वाही निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी फरसगांव, निरीक्षक प्रहलाद यादव, उप निरीक्षक प्रमोद कतलम, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार कोमरा, प्रधान आरक्षक रितुराज सिंह, आरक्षक संतोष कोड़ोपी, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र देहारी, आरक्षक अजरंग बघेल, घनष्याम यादव, जितू मरकाम एवं गितेष सेठिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे