Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: पिता की स्मृति में अग्रवाल परिवार ने लगवाया वाटर कूलर, प्यासे को पानी पिलाना ही सेवा का सर्वश्रेष्ठ अवसर- पार्षद पिंटू अग्रवाल

 पिता की स्मृति में अग्रवाल परिवार ने लगवाया वाटर कूलर, प्यासे को पानी पिलाना ही सेवा का सर्वश्रेष्ठ अवसर- पार्षद पिंटू अग्रवाल*

____________________________

पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला


*कोरबा/पाली:-* स्थानीय निवासी गणमान्य नागरिक रहे स्वर्गीय श्री वेद प्रकाश अग्रवाल की स्मृति में उनके परिजन अग्रवाल परिवार के द्वारा नगर के अटल चौंक स्थित जिला सहकारी बैंक के समीप वाटर कूलर लगवाकर आमजनों के लिए शुद्ध स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई है। पेयजल व्यवस्था के लिए लगाए गए वाटर कूलर का बीते 16 फरवरी को स्वर्गीय श्री अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती विजय लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। स्वर्गीय श्री अग्रवाल के पार्षद पुत्र मुकेश अग्रवाल ने इस बाबत बताया कि उनके पिताजी की इच्छा हमेशा से रही कि भूखे को भोजन व प्यासे को पानी पिलाना ही सेवा करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर होता है, जिनके याद में वाटर कूलर आमजनों के लिए लगाया गया। ताकि उन्हें गर्मियों में ठंडा व शुद्ध पानी मिल सके। वहीं स्वर्गवासी अग्रवाल के छोटे पुत्र एवं सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़, ब्लाक इकाई पाली के उपाध्यक्ष विक्की अग्रवाल ने पिता की स्मृति में कहा कि उनके पिता की मंशा रही कि प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा पूण्य व महान सेवा और दूसरा नही होता, अपने पिता की इसी सकारात्मक सोच को हमने अमलीजामा पहनाया। साथ ही वाटर कूलर के साथ 550 लीटर की क्षमता वाले सिंटेक्स का भी स्थापना किया गया है, जिससे वाटर कूलर से सदैव लोगों को पानी उपलब्ध होता रहे। इस मौके पर पाली नगर पंचायत के अध्यक्ष उमेश चंद्रा, एल्डरमेन सुरेश गुप्ता, पार्षद सोना ताम्रकार, सावित्री श्रीवास, मंजू जायसवाल, पवन ध्रुव, व सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के जिला संरक्षक कमल वैष्णव, जिलाध्यक्ष कमल महंत, पाली ब्लाक अध्यक्ष दीपक शर्मा, संगठन सचिव ओम जायसवाल, उपाध्यक्ष तारकेश्वर पटवा के अलावा सत्यनारायण श्रीवास, जितेंद्र माटे, बंटी जायसवाल, दीपा बत्रा, विकास ठाकुर, राजकुमार भावनानी, जेठू प्रजापति, लछु यादव, सहकारी बैंक के कर्मचारीगण एवं नगरवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे