*ब्रेकिंग बेलगहना*
*बेलगहना पुलिस की जबरदस्त कार्यवाही*
*निजात अभियान के तहत बेलगहना पुलिस की गांजा विक्रय, महुआ शराब परिवहन पर की गई गिरफ्तारी, गुंडा बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई*
संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना....
पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध जागरूकता एवं कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए बेलगहना पुलिस के द्वारा भनवारटंग क्षेत्र के भसको में किराना दुकान से मादक पदार्थ गांजा विक्रय कर रहे श्यामाचरण गुप्ता पिता स्वर्गीय प्रेम लाल गुप्ता उम्र 44 वर्ष निवासी भस्को चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर पर रेड कार्यवाही कर आरोपी से मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 400 ग्राम नगद रुपए लगभग ₹1820 जप्त कर धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है रेड कार्रवाई के दौरान बेलगहना पुलिस ने भनवारटंग में मोटरसाइकिल से शराब परिवहन करते आरोपी गोरे सुल्तान पिता सुंदर सुल्तान उम्र 50 वर्ष निवासी करवा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ से 12 लीटर हाथ भट्टी का बना देसी महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 4741 कुल कीमती ₹2400 रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वही गुंडा बदमाशों को आश्रय देने वाले चौकी क्षेत्र के गुंडा बदमाश मोहम्मद अनवर खान पिता मोहम्मद अजहर खान उम्र 31 वर्ष निवासी आमागोहन चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर तथा सफीक खान पिता हिकमत उल्ला खान उम्र 38 वर्ष निवासी करवा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर के विरुद्ध धारा 151 जाफि के अंतर्गत कार्यवाही कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कोटा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है संपूर्ण कार्यवाही थाना कोटा एवं चौकी बेलगहना टीम द्वारा की गई है।
0 Comments