Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: ग्राम पंचायत भरदा कला में मितानिन दिवस मना कर सम्मान किया गया*

 बालोद 

लोकेशन -भरदा कला

तारीख 24/11/25


ग्राम पंचायत भरदा कला में मितानिन दिवस मना कर सम्मान किया गया*






ग्राम पंचायत भरदा कला में मितानिन दिवस मना कर मितानिनों का सम्मान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच क्रान्ति भूषण साहू ने कहा कि स्वस्थगत देखभाल में मितानिनों की उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता इन लोगों के बदौलत स्वास्थ्य योजना को सफलता मिलता है ग्रामीणों में स्वास्थ्य गत जागरूकता इन्ही लोगों के मेहनत से है कार्यक्रम

को ब्लाक समन्यक सरिता निषाद ओम कुमारीदेशमुख नेभी संबोधित करते हुए मितानिनों के कार्यों पर प्रकाश डाला 

इस अवसर पर ग्राम के मितानिनों के आलावा ब्लाक समन्वयक सरिता निषाद, ओम कुमारी देशमुख, प्रेरक तामेश्वरी साहू यशु साहू, इन्द्र कुमार धनकर, राकेश साहू बालमुकुंद कलिहारी टेशू राम साहू, पलटी राम साहू भूनेश्वर साहू सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे  कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्रेरक तामेश्वरी साहू ने किया 

मितानिनों का स्वागत ग्राम पंचायत सदस्य श्रीमती नमेश्वरी बांधव, अनिता साहू द्वारा किया गया l


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट 

9691605512

Post a Comment

0 Comments