*महिलाओं में सात मातृशक्ति को जागृत करने विद्या भारती का सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*कार्यक्रम में नगर की सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में दो डाक्टर के माताओं का हुआ सम्मान
गरियाबंद --विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ने कल पूरे भारत वर्ष में महिलाओं में शक्ति का बोध कराने सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया इसी कार्यक्रम के तहत देवभोग में लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में समृद्ध भारत एवं समाज के निर्माण करने व महिलाओं में शक्ति के संचार को गति देने कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। जहां एक ओर इस जागरण कार्यक्रम में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों महिला शामिल हुये तो वहीं लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति के सुधीर भाई पटेल, तस्मित पात्र, लक्ष्मीनारायण अवस्थी, विजय मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
*कार्यक्रम को सफलीभूत कराने इनका रहा विशेष योगदान*
सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम को सफल बनाने कार्यक्रम की संयोजिका अनिता बेहेरा सहसंयोजिका मधु रघुवंशी, रश्मिता दोरा, गीताजंली पाडे,भुजमनी पाडे, कार्यक्रम प्रभारी मनोज रघुवंशी, पूर्व नरेंद्र साहू, प्राचार्य केवलराम ध्रुव सहित संस्था के सभी आचार्य आचार्या का विशेष योगदान रहा है।
*वो कौनसी 07 शक्तियां है जो मातृशक्ति के रूप में जाना जाता है?*
कार्यक्रम के पिछे विद्या भारती का उद्देश्य है माताओं में विद्यमान सात शक्तियां किर्ती, श्री,वाक, स्मृति, मेधा,धृति और क्षमा को जागृत करना है।ये ऐसी मातृशक्ति है जिससे भारत आत्म निर्भर और समृद्ध हो सकता है।ये कार्यक्रम का उद्देश्य ये भी है की व्यक्ति में पंच परिवर्तन के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाना है।वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहा सिंघल ने कहा राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है, भाग्य श्री ने महिलाओं को राष्ट्र विकास का घोतक बताया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें सही उत्तर देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्षा पदमलया निधि,शशि अवस्थी,बबीता अग्रवाल, प्रतिभा पांडेय उपस्थित रहीं।
*बच्चों की सफलता पर माताओं को मिला सम्मान*
वहीं इस कार्यक्रम में अतिथियों को श्री फल देकर तो चिकित्सा क्षेत्र में सफल होने वाले डॉ सुयश गर्ग के माता मीना अग्रवाल और डॉ मुस्कान तिवारी की माता पद्मिनी तिवारी के साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप के माता अंजू कश्यप को साल श्रीं फल देकर सम्मानित किया गया। विद्या भारती के लिये गर्व का विषय में है की तीनों सफल होने वाले सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी रहे हैं।

0 Comments