Ticker

6/recent/ticker-posts

Kanker: रीढ़ की हड्डी में टीबी का हुआ कांकेर में सफल ऑपरेशन

 रीढ़ की हड्डी में टीबी का हुआ कांकेर में सफल ऑपरेशन


संवाददाता -धर्मेंद्र निर्मलकर



कांकेर. जिला अस्पताल में एक मरीज के रीढ़ की हड्डी में टीबी हो गया था, जिस कारण चलने फिरने में परेशानी थी उसके असहनीय दर्द को देखते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ की टीम ने अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया। जिसके बाद अब मरीज के हालत में बेहतर सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि ग्राम चावेला भानुप्रतापपुर निवासी अमेश्वर यादव उम्र 39 वर्ष को कमर एवं दोनों पैर में दर्द एवं एक पैर में सुन्न पन के

कारण खड़े होने में परेशानी हो रही थी। 28 फरवरी को जब वह जिला अस्पताल में भर्ती हुआ तो उसकी हालत काफी गंभीर थी। वह उठने बैठने के लायक नहीं था। प्राथमिक जांच में रीढ़ की हड्डी में टीबी का होना पाया गया जिसके लिए टीबी की दवा

शुरू की गई । लेकिन मरीज को

राहत नहीं मिल रही थी। असहनीय दर्द हो रहा था, जिसे देखते हुए उसका आपरेशन करने का निर्णय लिया गया। 22 मार्च को हड्डी रोग विशेषज्ञ,

मेडिकल कॉलेज संबंध जिला

चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज के हालात में सुधार होना

शुरू हुआ और 15 दिन के बाद मरीज बिना दर्द के बैठने खड़े होने और सहारा लेकर चलने में सक्षम हो गया। आपरेशन करने वाली टीम में हड्डी रोग विभाग से डॉ. अनूप पदमवार,पदमवार, डॉ. अरविंद कोर्राम, डॉ. लोकेश देव,

डॉ.  अमित पांडेय, निश्चेतना विभाग के डॉ. दीपांकर साहू, डॉ. सोम व डॉ.डॉ. कुमेटी, नर्सिंग स्टाफ महेश्वरी प्लाहा,चेतना ओटी अटेंडेंट राजू रामटेके और फिरतु मंडावी का सहयोग रहा।

अस्पताल अधीक्षक टीकू सिन्हा ने पूरी टीम को बधाई दिया और लोगों से अपील किया कि अस्पताल में आकर अपना समुचित उपचार करवाएं

और उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाएं।

Post a Comment

0 Comments