Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनादगांव शिक्षा विभाग बच्चो को शिक्षा देने में कम ध्यान रहीं हैं ।भ्र्ष्टाचार करने में ज्यादा समय दे रहीं अधिकारी

 राजनादगांव शिक्षा विभाग बच्चो को शिक्षा देने में कम ध्यान रहीं हैं ।भ्र्ष्टाचार करने में ज्यादा समय दे रहीं अधिकारी



स्कूलों जाके देखें तो पता चलता हैं कही शिक्षक की कमी तो कहीं पे शिक्षक द्वारा छुट्टी लेके स्कूल नही आ रहें हैं ।अधिकारियों के पास जाके इस संबध बात करो तो  सरकार की बुराई करने लग जाते हैं ।

सरकारी स्कूलों को मजाक बना के रखें हैं शिक्षक अधिकारीगण बच्चों भविष्य की कोई परवाह नहीं हैं।बस इनलोगों अपनी पेमेंट से मतलब हैं।बहुत से शिकायतें आ रहीं हैं किन्तु कोई हल नहीं निकला जा रहा हैं।शिक्षक लोगों को अपने निवास के पास में डियूटी के खेल में शिक्षा विभाग में बहुत भ्र्ष्टाचार हो रहीं हैं। कोई नेतागिरी कर रहें तो कोई अधिकारियों को रिश्वत देके अपना काम बना रहे हैं। बच्चों के पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहें हैं।बच्चों के लिए शिक्षकों कमी को पूरी नहीं कि जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments