Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: हनुमान जयंती के अवसर पर बस्ती सरायपाली में सुंदरकांड का आयोजन किया गया◆◆◆:

 हनुमान जयंती के अवसर पर बस्ती सरायपाली में सुंदरकांड का आयोजन किया  गया◆◆◆: 


महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता




श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर बस्ती सरायपाली बजरंग बली मंदिर में प्रातः काल यजमान परमेश्वर धर्मपत्नी बासंती प्रधान एवं सुनील सोनी धर्मपत्नी अंजू सोनी ,जजमान पंडित रामकुमार पाढ़ी ने मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा घंट,शंख ,कीर्तन के साथ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुंदरकांड घनश्याम त्रिपाठी, चैतन्य दास ,अनिरुद्धाचार्य के शिष्य आचार्य शेषाचार्य (वृन्दावन) ने संगीतमय पाठ का श्रवण कराया। सभी श्रद्धालु भक्त बंधु मंत्रमुग्ध होकर भक्ति में सराबोर होकर झूमने लगे। उत्कल ब्राह्मण समाज सरायपाली के पूर्णानंद मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, टिकेश्वर मिश्रा, शुरू पाणिग्राही ,सुधीर पाणिग्राही,विवेक शर्मा, विकास महापात्र, शांति मिश्रा, सरोजिनी पाणिग्राही ,महिला मंडली एवं समस्त सदस्यों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ गीत - संगीत के साथ किया गया। सायं कालीन महाआरती पंडित पाढ़ी ने कराते हुए,भक्तों ने आरती किया। रात्रि कालीन जागरण कार्यक्रम में रामायण पाठ डिंगर दास वैष्णव एवं साथियों के द्वारा संगीतमय भजन एवं पाठ का श्रद्धालु भक्त बंधुओं को कराया। पंडित जी ने जनमानस के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए हवन पूजन किया गया। श्रद्धालु भक्त बंधु सैकड़ों की संख्या में आनंद लेते हुए रात्रि जागरण किया। हजारों की संख्या में बजरंग बली के भक्तों ने भंडारा महाप्रसाद ग्रहण कर धन्य हो गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में बस्ती सरायपाली के माताओं, बहनों, युवा साथियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments