Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: अवैध काम को संरक्षण दे रहे हैं।सरपंच गांव प्रमुख बेलगाँव डोंगरगढ़

 अवैध काम को संरक्षण दे रहे हैं।सरपंच गांव प्रमुख बेलगाँव डोंगरगढ़


बेलगाँव सरपंच अपने व्यक्तिगत दुश्मनी निभाने के लिए कई बार पुलिस के पास जाते है





।किन्तु बात अवैध रूप से चल रहे काम के लिए एसपी थाना प्रभारी के पास नही गए हैं।यहाँ गांजा दारू चखना जुवा सट्टा कई बढ़े अपराध हो रहे हैं इसके लिए एक बार भी चार चक्का मे बैठ के एसपी ऑफिस नहीं गए होंगे ।अपने व्यक्तिगत दुश्मनी के लिए ऐसे जनप्रतिनिधि लोग अपने पद का दुरुपयोग करते हैं। बहुत ही गंदे सोच के लोगो को जन प्रतिनिधि के दर्जा दे रहें है लोग जबकि जनता के भलाई छोड़कर स्वार्थ की रोटी सेक रहे हैं।इनके ऊपर पद का दुरपयोग का आरोप भी लगा हैं ।जनप्रतिनिधि लोग व्यक्तिगत दुश्मनी के लिए अपने पद का दुरुपयोग करते हैं इनको पुलिस द्वारा इतना सम्मान दिया जाता हैं।कि पूछो मत जबकि पुलिस और इन लोगो की मद्दत करने से होता है अवैध काम 

झूठी  जन हित की दिखवा करने वाले लोगों को समझें जनता 

ग्रामीण छेत्र में इन लोग पुलिस गांव प्रमुख सरपंच के बहुत बड़ा रोल हैं गलत काम मे।इन्ही के माध्यम से होते है अवैध काम बेलगाँव में चखना सेंटर के बाहर खेतों में दारू पीने वालों के लिए 5000 जुर्माना के पोस्टर लगा सकता हैं पंचायत किन्तु बंद कराने अभी तक कोई कदम नही उठाया गया ।चखना सेंटर से कुछ न कुछ तो लाभ मिलता होगा तभी तो अभी तक कोई लिखित में कंपेलन नही किया गया और बहुत से अवैध काम हो रहे है बेलगाँव में किन्तु यहाँ के जनप्रतिनिधियों द्वारा व्यक्तिगत दुश्मनी के लिए चार चक्का में एसपी कार्यालय जा सकते हैं बाकी अवैध काम के लिए नहीं 

छत्तीसगढ़ विज़न टीवी से

अनिल सिन्हा की रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments