*लोकेशन/सक्ति छत्तीसगढ़*
*दिनांक/19/04/2023/*
*महेंद्र कुमार खांडे*
*प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती ब्लाक ईकाई का निर्वाचन 22अप्रैल को......*
*सक्ती विकासखंड के डड़ई ग्राम स्थित दयानंद काम्प्लेक्स में सम्पन्न होगा निर्वाचन प्रक्रिया....*
सक्ती (अमृत संदेश) नवीन जिला सक्ती अंतर्गत सक्ती विकासखंड में आगामी 22अप्रैल , शनिवार 2023 को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती ब्लाक ईकाई का मनोनयन/पुनर्गठन/निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। यह प्रक्रिया सक्ती विकासखंड अंतर्गत ग्राम डड़ई स्थित दयानंद काम्प्लेक्स में सुबह 11 बजे से 5:00 बजे तक सम्पन्न होगी। इस आशय की जानकारी के संबंध में प्रदेश ईकाई से जारी पत्र के मुताबिक ब्लाक कार्यकारिणी के मनोनयन/ पुनर्गठन /निर्वाचन का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु प्रदेश ईकाई द्वारा निम्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपा गया है-
पर्यवेक्षक - विनोद भारती, संरक्षक प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज पर्यवेक्षक समाज- श्याम जी सांडे कोषाध्यक्ष समाज
अतिरिक्त पर्यवेक्षक - नरेंद्र बंजारे, कार्यकारिणी सदस्य सतनामी समाज,
उप पर्यवेक्षक - छोटेलाल भारद्वाज, जिला अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला, सहायक पर्यवेक्षक
जूधराम सोनवानी जिला उपाध्यक्ष सतनामी समाज सक्ती जिला, सेतराम कुर्रे जिला सचिव सक्ती, संयोजकअधिकारी-
विजय लहरे कार्यवाहक अध्यक्ष प्रगतिशील छग सतनामी समाज सक्ती ब्लाक, बंशीधर खांडे - जिला उपाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला , जिला प्रवक्ता उदय मधुकर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी सतनामी समाज सक्ती जिला, योम प्रकाश लहरे - जिला मीडिया प्रभारी प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला,
पूरन भारद्वाज सदस्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला, श्याम लाल सितारे- जिला प्रवक्ता प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला।
इस संबंध में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती ब्लाक ईकाई हेतु अध्यक्ष- पद एक, 4 उपाध्यक्ष में 3अनारक्षित व 1पद महिला के लिए आरक्षित रहेगी। 1पद सचिव , 1पद कोषाध्यक्ष, 1 पद सह सचिव, प्रवक्ता- 1 पद , के अलावा ब्लाक प्रबंध कार्यकारिणी में 15 सदस्य होंगे जिसमें से 3 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। समाज के लिए इस चुनाव प्रक्रिया में एक उम्मीद्वार एक पद के लिए ही दावेदारी कर सकते हैं। एक से अधिक पदों के लिए नामांकन भरने पर उम्मीदवारी निरस्त हो जाएगी। अभ्यर्थियों को यहां ध्यान देना होगा कि ब्लाक अध्यक्ष व ब्लाक सचिव पद के लिए वही उम्मीद्वार हो सकेगा जिसने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की आजीवन सदस्यता लें ली हो। वहीं बाकी पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का समान्य सदस्यता लेना अनिवार्य होगा।
फोटो (नं 1) संलग्न।
---------------------------------------*
0 Comments