Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargaon: बारिश में होने वाले बीमारियों से बचाने पशुओं को लगा रहे है टीका।*

 *बारिश में होने वाले बीमारियों से बचाने पशुओं को लगा रहे है टीका।*




डोंगरगांव। पशु औषद्यालय कोकपुर के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम  में 15 जुलाई से पशुओं में बरसात के दिनों में होने वाली गलघोटू और एक टंगिया बीमारी से बचाव के लिए पशुओं को एचएस, बीक्यू टीका लगाया गया। गलघोटू बीमारी वर्षा ऋतु के प्रारंभ रोग ग्रस्त पशुओं के मल मूत्र आदि से चारागाह के प्रदूषित होने पर होती है। रोगी पशुओं को तीव्र बुखार आता है जिससे पशु सुस्त एवं खाने-पीने में अरुचि होती है। रोगी पशुओं के गले निचले जबड़े सूजन दिखाई पड़ती है। जीभ सूज कर मुंह से बाहर निकलने लगती है। एक टंगिया रोग भी वर्षा ऋतु में गाय भैंस प्रजाति में फैलने वाली बीमारी है ,जीवाणु के द्वारा फैलता है पशुओं के हरे घास चरने से इस रोग के जीवाणु प्रदूषित घास की माध्यम से पशुओं के शरीर में प्रवेश कर लेता है। इस बीमारी से भी तेज बुखार तथा गर्दन सूजन तथा लंगड़ेपन लक्षण प्रमुख रूप से दिखाई पड़ती है। इन दोनों बीमारियों के लिए सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी कमलेश चंद्रवंशी, पशु परिचालक ढालसिंग चंद्रवंशी, PAIW कर्यकर्ता ओमकार साहू, खेमचंद लाउत्रे  ने एचएस, बीक्यू का टीका पशुओं को  लगा रहे है। साथ ही सभी ग्राम के पशु सखी भी सहयोग कर रहे है।


दी गई कई हिदायतें


पशु चिकित्सकों ने पशु पालकों को बारिश के मौसम में विशेष हिदायत बरतने की अपील की है। साथ ही कहा है कि जब भी पशुओं के हाव-भाव में बदलाव नजर आए तो तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें ताकि सही समय पर इलाज करके पशु की जान बचाई जा सके। साथ बीमारी को दूसरे पशु में भी जाने से रोक सके।


 डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments