Ticker

6/recent/ticker-posts

Kawardha: विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी

 कवर्धा (छ.ग.)         दिनांक- 27-06-2023  रिपोर्टिंग-पी.डी. _______________                    _____________________________________________  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन ने कहा 2023  विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से  सरकार बनायेगी             _ नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना भाजपा का बड़ा लक्ष्य है         _______________डा.रमन ने कहा भाजपा का इस बार सबसे बड़ी दो लक्ष्य   केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ में भाजपाइयों की सरकार 






कवर्धा - आज दिनांक 27-06-2023 पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के अगुवाई में कवर्धा में सम्मेलन संपन्न हुआ आयोजित सभा में  डा.रमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 09 वर्ष की कार्यकाल पूर्ण होने पर सम्मेलन में राजनांदगांव लोकसभा व जिले के वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिकों का सम्मान किया गया सम्मेलन में  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने सभी पुराने कार्यकर्ताओं से मिलकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि 12 साल बाद आज पार्टी के  वरिष्ठ लोगों से रूबरू होने का अवसर मिला   सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के0 9 वर्ष की कार्यकाल पूरी हो गई  जिसको लेकर 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा मोदी के नाम से देश और दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। इस मौके पर उन्होंने कहा  की पूर्व के 15 साल भाजपा के और साढ़े 4 साल के भूपेश सरकार के बीत रहे हैं। इसीलिए प्रबुद्धजनों के बीच इसकी चर्चा होनी चाहिए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा यहां वही लोग बैठे हैं जिन्होंने मुझे पार्षद से सांसद विधायक  और तीन बार मुझे मुख्यमंत्री बनया उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जिक्र करते हुए कहा की बाजपेई  ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया भाजपा  के लिए इससे बड़ी उपलब्धि और क्या सकती है। उन्होंने कहा भाजपा गांव, गरीब व किसान के हित में काम किया है। मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना बनाकर 58 लाख परिवारों को 1 रुपए किलो में चावल देकर प्रदेश के पलायन को रोका जिसे लोग आज भी याद करते हैं। हमने किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए धान खरीदने की समुचित व्यवस्था की  5 लाख मैट्रिक टन से बढ़ाते- बढ़ाते 70 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने की व्यवस्था बनाई। हमनें केवल खरीदी का काम नहीं किया बल्कि उत्पादन खरीदी और वितरण का भी प्रबंध किया डॉ रमन सिंह ने कहा यही सिस्टम आज पूरे देश में लागू हो रहा है। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पांडे ने  केंद्र सरकार की 09 सालों की उपलब्धियों गिनाई  पांडे ने भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में अग्रसर होने की बात कही सांसद पांडे ने कहा 09 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने डिजिटल युग की शुरुआत की है इससे आम जनों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है आत्मनिर्भर भारत से पूरे देश देशवासी मजबूत हुए हैं , उन्होंने कहा की आज देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। वहीं प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा की साल 2014 के पूर्व ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता था जब किसी के ऊपर कोई भ्रष्टाचार का आरोप ना लगा हो। बड़े -बड़े घोटाले जिसने देश की जनता व अर्थव्यवस्था को तार तार कर दिया था। ऐसे समय में देश की जनता अपनी उम्मीदें खो  चुकी थी लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को अद्भुत दिशा दिया जो आज पूरी दुनिया के सामने है सभा में पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करने संकल्पित है उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में किसान की खेत और गरीब की पेट की चिंता केवल भाजपा की सरकार करती आई है। कांग्रेसीयों को शराब बेचने से फुर्सत नही है।वहीं स्वागत भाषण में जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि भाजपा के दो बड़े लक्ष्य सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भाजपा के 02 बड़े लक्ष्यों के संबंध में बताया  भाजपा  दो बड़े लक्ष्यों को लेकर महासम्मेलन कर रही है। जो कार्यकर्ताओं की ताकत के बगैर संभव नहीं है। उन्होंने कहा  2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाना पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा की  भ्रष्टाचार में डूबी भूपेश सरकार को उखाड़ फेकना है।  दूसरा लक्ष्य है 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम सबको तैयार रहना है। कवर्धा महासमेलन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन सम्मेलन  आयोजन प्रभारी रघुराज सिंह जसविंदर बग्गा  पूर्व संसदीय सचिव डा सियाराम साहू, मोतीराम चंद्रवंशी, अशोक साहू, रामकुमार भट्ट, खम्मन ताम्रकार, घम्मन साहू, कोमल जंघेल, बिशेषर पटेल, आत्मानंद गुप्ता, यादवेंद्र गुप्ता सहित सम्मेलन में पूरे लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में चिकित्सक, वकील, सीए, साहित्यकार, खिलाड़ी और समाज प्रमुख भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे