जिला - कबीरधाम
तहसील -पंडरिया
निर्माण लोकेशन- -ग्राम पंचायत कुई पंडरिया
दिनांक -1-06-2023
संवाददाता - पी.डी.मानिकपुरी
- गुणवत्ताहीन निर्माण -
- ग्राम पंचायत कुई 15वें वित्त की राशि का बंदरबांट ------------------भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा ग्राम पंचायत कई नाली निर्माण -
गुणवत्ताहीन निर्माण बीना बेस नाली निर्माण पहली बारिश में ही भर भराकर मिट्टी में मिल गया।
पंडरिया कुई संवाददाता -पी.डी. ..... विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत कुई में नाली निर्माण कार्य में अनियमिताएं सामने आई है 15वें वित्त की राशि से निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत कुई के द्वारा नाली निर्माण कार्य किया गया
छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के द्वारा जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में लोकहित के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 15वें वित्त की राशि से पंचायत को अनेक विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की जाती है, ताकि ग्रामवासियों को उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए सके वही विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत कुई भ्रष्टाचार का दूसरा नाम दर्ज करा चुका है, ग्रामवासियों के लिए बनाई जा रही लाखों रूपए लागत की राशि नाली निर्माण कार्य में सारे नियमों को दरकिनार कर कमिशन का खेल पंचायत सरपंच एवं संबंधित विभाग की मिलीभगत से जारी है! सरपंच द्वारा 15 वें वित्त योजना के तहत लाखों रूपए की राशि से बनाईं जा रही नाली निर्माण संबंधित अनियमितता सामने स्पष्ट नजर आ रही है,बता दें स्टीमेंट निर्माण मानदंड को ताक में रखकर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य जारी है ग्रामवासियों का कहना है की नाली निर्माण में न सरिया को सेंटर प्वाइंट में डाला जा रहा है और न ही स्टेटमेंट के तहत बेस डाला जा रहा है,और मिट्टी से बने प्रतिबंधित लाल ईंट का उपयोग हो रहा है, पंचायत एजेंसी के द्वारा गुणवत्ताहीन मटेरियल का इस्तेमाल करने से नाली हल्की पहली बारिश में ही धराशाई हो गया निर्माण एजेंसी पंचायत पर गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।वही संबंधित विभाग ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी इंजिनियर के द्वारा इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य की कभी मॉनिटरिंग निरीक्षण करते नहीं देखा गया है ग्रामवासियों का मानें तो उनका कहना है की कहीं न कहीं नाली निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले जिम्मेदार विभाग भी हैं संबंधित विभाग अपनी कर्तव्यों के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे है, ग्रामवासियों में चर्चा का विषय है की कहीं संबंधित विभागीय अधिकारीयों का इस गुणवत्ताहीन नाली निर्माण कार्य में रजामंदी तो नहीं मिडिया टिम नाली निर्माण स्थल पर पहुंचकर अवलोकन निरीक्षण किया निर्माण कार्य स्थल पर किसी भी प्रकार से सूचना बोर्ड नही लगाया गया है।जबकि शासन के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं की निर्माण कार्य स्थल पर कार्य प्रारंभ होने से पहले नागरिक सूचना बोर्ड लगाया जाए ताकि आम जनता को पता चल सके की शासन ने किस काम के लिए कितना राशि स्वीकृत किए है।
यहां बताना लाजमी है की ग्राम पंचायतों में होने वाले विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों के लिए और बेहतर क्रियान्वयन के लिए शासन ने ग्राम पंचायतों को कार्य एजेंसी बनाया है,लेकिन वर्तमान में पंडरिया विकासखण्ड अंतर्गत कुई कुकदूर वनांचल क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतों के निर्माण एजेंसियों के द्वारा शासन के लोककल्याण कारी योजनाओं के अनेक विकास कार्य संचालित हैं लेकिन पंचायत एजेंसी एवं संबंधित विभाग के इंजिनियर अधिकारियों के द्वारा शासन के योजनाओं की राशि का गुणवत्ता परक निर्माण कार्य नजर नहीं आ रही है वनवासी ग्रामवासियों का कहना है कि पंचायत एजेंसी एवं संबंधित आरईएस विभाग की कार्य गतिविधियां साफ जाहिर है की हल्की सी पहली बारिश में गुणवत्ताहीन नाली निर्माण ढह गया अगर संबंधित विभाग गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य समय समय पर निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग निरीक्षण करते तो 15वे वित्त की राशि का निर्माण के नाम पर दुर्पयोग नहीं होता
0 Comments