Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: बैगलेश डे शनिवार पर शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में विविध कार्यक्रम◆◆◆◆:

 बैगलेश डे शनिवार पर शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में विविध कार्यक्रम◆◆◆◆: 


महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता






बैगलेश डे पर शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा, संकुल केंद्र लांती ,विकासखण्ड सरायपाली ,जिला महासमुंद (छ.ग.) में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 1 जुलाई 2023 दिन शनिवार को व्यायाम,योगाभ्यास ,आसन, राज्य गीत का अभ्यास, किचन गार्डन व जल के स्रोतों पर चर्चा की गई। साथ ही फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। जिससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति लगाव विकसित होगा । प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ने शासन की इस अनोखी योजना का पहल करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ बच्चों का स्कूल के प्रति रुचि बढ़ेगी और बच्चों के ठहराव में भी सार्थक सिद्ध होगा। बच्चों और शिक्षकों के बीच क्रियाकलाप के साथ गुरुकुल पद्धति जैसे संबंध स्थापित होगा। शाला प्रबंधन समिति समग्र शिक्षा के अध्यक्ष सरस्वती चौहान ने भी इस योजना से बच्चों का सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम में बच्चे, शिक्षक और पालक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments