Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम आम लोग परेशान

 आसमान छू रहे सब्जियों के दाम आम लोग परेशान

रसोई का बजट बिगड़ी



दुर्गुकोंडल 1 जुलाई 2023 । मानसून आगमन के साथ मौसम की मार के कारण हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। वर्षा की वजह से हरी सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इससे सब्जियों के बढ़ते दाम से आम लोग परेशान नजर आ रहे है। बढ़े मूल्य ने निम्न वर्गों के थाली से हरी सब्जियां दूर होने लगी हैं। सब्जी बाजार में स्थानीय सब्जियों की आवक घटी है। इससे सब्जियों की कीमत में उछाल आया है।

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि वर्षा की वजह फसल बर्बाद हुई है। इस कारण तेजी से सब्जियों दाम बढ़ रहे है। सब्जियों की बढ़ते दामों से गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के रसोई से हरी सब्जियां गायब होती जा रही है। जिसे लेकर लोग चिंतित हैं। टमाटर, फूल गोभी, गाजर, परवल, मुनगा, कुंदर, कद्दू, लौकी, हरी मिर्च आदि का दाम 100 रुपये प्रति किलो के उपर जा चुका है। करीब 15 दिन टमाटर का भाव 20-30 रुपये किलो था। जो वर्तमाम में 100

महंगाई व मौसम की मार ने बिगाड़ा बजट, टमाटर 100 के पार सब्जियों के दाम बढ़ रहे है। जिले और उसके आसपास से टमाटर की आवक सब्जी मंडी में नहीं हो रही हैं। टमाटर अन्य प्रदेश से आ रहे है। इसकी वजह से टमाटर का दाम में बढ़ोत्तरी हुई है।

गृहणीयो  ने बताया कि हरी सब्जियों के बढ़ते दामों ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है। लगातार बढ़ रही सब्जी की कीमतों के कारण खाने की थाली से हरी सब्जियां गायब हो रही है। इससे सब्जी खरीदना मुश्किल हो रहा है। ममता, सोनिया सोनबती ने बताया कि सब्जियों के बढ़ते दाम से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। टमाटर की कीमत 100 रुपये किलो बिक रहा है । हरी मिर्च 200 रुपये किलो हो गया है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि बाजार में हरी सब्जियों के दाम करीब एक महीने तक इसी तरह रहने के आसार है। वर्षा के बाद मौसम खुलते ही ग्रामीण क्षेत्रो से भाजी बाजार में उपलब्ध होगा जिससे लोगों को राहत मलेगी  दुर्गुकोंडलके 

डेली मार्केट में हरी सब्जी खरीदने पहुंची महिलाओं ने बताया है कि टमाटर का100। 

रुपये किलो तक पहुंच चुका है। इसी तरह बरबट्टी, मुनगा, गोभी व अन्य सब्जियों के बढ़े दामों ने गृहणियों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। चार पांच सदस्यों वाले परिवार में चार सौ रुपये की सब्जी खरीदने से सप्ताह

पर चलना मुश्किल हो रहा है जिससे गृहणियां चिंतित नजर आ रहे है।

सब्जी विक्रेता मुकेश कुमार साहू,मैनूराम नरेटी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से हरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। और आगे भी इसी तरह से सब्जी के दाम में बढ़ोतरी रहने की संभावना है जिसका प्रमुख कारण है मानसून आगमन के साथ बारिश के चलते यह हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे