Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता समापन ,समारोह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंह आचला*

 *ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता समापन ,समारोह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंह आचला*






दुर्गूकोंदल ।ग्राम पंचायत कलंगपुरी के आश्रित ग्राम पुजारीपारा में छ:दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह का आयोजन रविवार को भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलंगपुरी (पुजारी पारा) में हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शोपसिंह आचला ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, श्रीमती शंकुत्तला भुवार्य सरपंच कलंगपुरी,श्री देवेंद्र टेकाम जनपद सदस्य, लालचंद दुग्गा अध्यक्ष आई टी सेल दुर्गूकोंदल शामिल हुए ।इस दौरान ग्राम कलंगपुरी के  उपसरपंच उत्तम मंडावी,राजू संधोड़िया लोकसभा अध्यक्ष आई टी सेल कांकेर,आयोजन कमेटी के युवा साथी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामों की टीमों ने हिस्सा लिया ।समापन समारोह में क्रिकेट का रोमांस भी चरम पर रहा।गोयंदा टीम व कलंगपुरी टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया ।फाइनल में गोयंदा ने कलंगपुरी को 22 रनों से हराकर पहला पुरुस्कार 10,000 रुपये , दूसरा कलंगपुरी रहा 5,000रुपये,तीसरा उरझे 3,000रहा तीनो टीमों को समिति की ओर से नगद राशि के साथ ट्रापी प्रदान की गई।आसपास के सैकडों ग्रामीण मैच देखने पहुँचे थे।इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंह आचला ने संबोधित करते हुए, आयोजनों  की इस आयोजन के लिए प्रशन्सा की और आभार भी व्यक्त किया ।आचला ने कहा पूरे विश्व में क्रिकेट का खेल काफी लोकप्रिय है।ऐसे आयोजन हमारे युवाओं के हुनर को निखारते हैँ।खेल में बेहतर भविष्य है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के  नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सरकार ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। राजीव युवा मितान क्लब का गठन इसलिए हि किया गया है ।क्लब को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जा रही है। इससे क्लब विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर सकेगा।जिसमें श्री फुलसिंह नरेटी ,अध्यक्ष अशोक कल्लो,उपाध्यक्ष पीताम्बर मंडावी,कप्तान करन भुवार्य, उपकप्तान टिकेश्वर ,देवराज,महावीर ,तिलक व गांव के महिलाएं ,पुरुष और आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments