Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: इस गाँव मे हुआ भव्य स्वागत , बाजा गाजे के साथ स्वागत करने पहुंचे ग्रामीण ,पूर्व कमिश्नर ,महिला आईएएस जेनेविवा किंडो ग्रामीणों को देख कर खुसी जाहिर की।

 इस गाँव मे हुआ भव्य स्वागत , बाजा गाजे के साथ स्वागत करने पहुंचे ग्रामीण ,पूर्व कमिश्नर ,महिला आईएएस जेनेविवा किंडो ग्रामीणों को देख कर खुसी जाहिर की।


जशपुर/छत्तीसगढ़

By Nitish kumar




रविवार को कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलीब में धुमाडांड और खजूर बाहर के बीच फुटबॉल फाइनल मैच खेला गया जिसमें विजेता टीम खजूर बाहर को 15000 और उपविजेता टीम को 7000 का नगद पुरस्कार और शील्ड  मुख्य अतिथि  पूर्व IAS  जेनेविया किन्डो जी के द्वारा दिया गया | 


हम आपको बता दें कि पूर्व कमिश्नर पहली बार गैरप्रशानिक मंच से हटकर सामाजिक मंच से लोगो को सम्बोधित कर रही थी। मैडम किंडो कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के प्रबल दावेदार हैं । उन्होंने विधिवत इस सीट से अपनी दावेदारी पेश की है।वह डेढ़ साल पहले सरगुजा सम्भाग की कमिश्नर थी । डेढ़ साल पहले उन्हें रिटायरमेंट दे दिया गया है और रिटायरमेंट के बाद से ही सियासी गलियारों एंव ग्रामीण क्षेत्रों में भी  इनकी चर्चा जगह जगह शुरू हो गयी है।वही दावेदारी का आवेदन जमा करने के बाद इन्हें कुनकुरी सीट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।


इस कार्यक्रम में नीलिमा तिर्की कलिबा  सरपंच , मेरी कृपा BDC, तारामणि लकड़ा धुआडां सरपंच और यूथ कांग्रेस कुनकुरी विधानसभा  अध्यक्ष रूफी खान विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।....

Post a Comment

0 Comments