Ticker

6/recent/ticker-posts

Surajpur: एसईसीएल के अधिकारी की मिली भगत से secl की जमीन पर चल रहा अवैध कब्जा का कार्य

 एसईसीएल के अधिकारी की मिली भगत से secl की जमीन पर चल रहा अवैध कब्जा का कार्य 


मो0 रमीज राजा सूरजपुर

7400612300

छत्तीशगढ़ विज़न टीवी





सूरजपुर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में आए दिन एसईसीएल की जमीन पर अवैध कब्जे का कार्य धरले से चल रहा है चाहे वह एसईसीएल के क्वार्टर की बात करें या फिर एसईसीएल की जमीन पर बने अवैध तरीके से कई घर हो या एसईसीएल के अधिकारियों के द्वारा कई लोगों को पैसा लेकर दुकान खुलवाकर दी गई हो ऐसे ही एक मामला और सामने आया है पिछले दो दिन से विश्रामपुर गुरुद्वारा गली में रहने वाली कश्मीर कौर एसईसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा करके कई दिनों से अपना घर बनाकर रह रही थी लेकिन पिछले कुछ महीनो से वह विश्रामपुर छोड़कर जमशेदपुर टाटा चली गई थी लेकिन अपने कब्जे वाली जमीन पर जहां वह कई सालों से कब्जा कर कर बैठी थी उसे एसईसीएल की जमीन को कश्मीर कौर के द्वारा विश्रामपुर में रहने वाले एक व्यक्ति को लाखों रुपए लेकर बेच दिया गया वहीं कश्मीर कौर के द्वारा अपने घर के बगल में एसईसीएल की खाली पड़ी जमीन को भी खड़े होकर दूसरे व्यक्ति को कब्जा करवाया जा रहा है जब इसकी सूचना कुछ लोगों के द्वारा एसईसीएल के सिक्योरिटी अधिकारी पार्थ चटर्जी को दी गई तब पार्थ चटर्जी अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे जहां उनके द्वारा कब्जा करने वाले व्यक्ति से सांठगांठ करके चुपचाप वहां से चले गए वहीं सूत्रो के हवाला से पता चला है कि पर्थ चैटर्जी जो एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में मेन सिक्योरिटी अधिकारी हैं जो कुछ पैसे लेकर सरकारी क्वार्टर को दूसरे के नाम पर कर देते हैं कई बार उनका कबाड़ियों  के साथ भी रिश्ता जाहिर हुआ है कि वह विश्रामपुर में कबाड़ियों के साथ सांठ गांठ करके कई टन लोहा को बेच दिए हैं वही पार्थ चटर्जी का दो बार ट्रांसफर भी हुआ लेकिन वह अपना ट्रांसफर रुकवा लेते हैं क्योंकि उनको यहां अपनी पेमेंट से ज्यादा ऊपरी कमाई हो रही है आपको बता दें जब एसईसीएल के सिक्योरिटी अधिकारी के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तब इसकी शिकायत रिजस्व विभाग अधिकारी को दी गई जब विश्रामपुर रिजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कश्मीर कौर से अपनी वेद जमीन होने का दस्तावेज मांगा जो उसके पास नहीं था तब रिजस्व अधिकारी ने उनको एक दिन का समय दिया और कहा कि आप वेद दस्तावेज लेकर हमारे ऑफिस में आएगा लेकिन कश्मीर कौर के पास कोई भी कागज नहीं होने के कारण वह उनके ऑफिस में नहीं गई जिसके बाद रिजस्व अधिकारी के द्वारा एसईसीएल के सिक्योरिटी इंचार्ज और एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारियों से फोन के माध्यम से चर्चा की और कश्मीर कौर के ऊपर कारवाई करने की बात कही लेकिन एसईसीएल के अधिकारियों ने रिजस्व अधिकारी की बात को अनदेखा कर दिए वहीं जब इस मामले में रिजस्व अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे मामले हमारे सामने आए हैं कि एसईसीएल अपनी जमीन का रखवाली नहीं कर पा रहे हैं अगर वह अपनी जमीन का रखवाली नहीं कर सकते हैं तो वह जमीन को रिजस्व विभाग को सौंप दें हम रखवाली कर लेंगे उन्होंने कहा कि जब मैं अधिकारी हूं और एसईसीएल  के अधिकारी मेरा फ़ोन नहीं उठाते हैं तो आप सोच सकते हो कि यहां कितना बड़ा स्कैम चल रहा है वही जब इस विषय में एसईसीएल के अधिकारियों से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत हो गई है वही विश्रामपुर तहसीलदार के द्वारा बताया गया कि एसईसीएल के अधिकारी हमेशा ही लोगों से पैसा लेकर प्राइवेट लोगों को क्वार्टर अलॉटमेंट कर देते हैं या दुकान बनाने के लिए वहीं सूत्रों से हवाले से यह भी पता चला है कि कई जगह से पार्थ चटर्जी जो की सिक्योरिटी के में इंचार्ज हैं उनको कई जगह से महीना आता है चाहे वह एसईसीएल की जमीन पर बनी हुई दुकान हो जा प्राइवेट लोगों को दिए हुए क्वार्टर हो अगर कोई उनको महीने में सही समय पैसा नहीं देता है तो वह उनको नोटिस भेज के जगह खाली करवाने का धमकी देते हैं  वही रिजस्व अधिकारी के द्वारा बताया गया कि अगर एसईसीएल के द्वारा अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को नहीं रुकवाया जा रहा है तो हमको बताएं हम नोटिस भिजवाकर उसे जमीन पर स्टे लगवा देंगे लेकिन एसईसीएल की जमीन को कोई भी व्यक्ति अवैध कब्जा नहीं कर पाएगा अब देखना यह होगा की खबर चलने के बाद क्या एसईसीएल के महाप्रबंधक अपने अधिकारियों के ऊपर कोई एक्शन लेते हैं कि नहीं या फिर उस जमीन पर अवैध कब्जा रुकता है कि नहीं यह तो देखने वाला विषय होगा

Post a Comment

0 Comments