Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: भारत फाइनेंस कम्पनी के एजेंट ग्राहकों को देते हैं धमकी*

 *भारत फाइनेंस कम्पनी के एजेंट ग्राहकों को देते हैं धमकी*



दुर्गूकोंदल।  इन दिनों अंचल में कई माईक्रो फाइनेंस कंपनियाँ पैर पसार चुकी हैं। जो कि क्षेत्र की महिलाओं का समूह बनाकर लोन बाँट रही हैं। जिसकी किश्त अदायगी साप्ताहिक या मासिक होती है। अंचल के कई गरीब परिवार लोन लेकर समय पर किश्त भरते हैं। लेकिन ये फाइनेंस कंपनियाँ ग्राहकों से निर्धारित तिथि से पूर्व ही लोन वसूली करने पहुँच जाते हैं। निर्धारित तिथि तक किश्त भरने की बात करने पर एजेंट गाली -गलौच पर उतर आते हैं। ऐसा ही एक मामला दुर्गूकोंदल में सामने आया है। दुर्गूकोंदल क्षेत्र में लोन बाँट चुकी भारत माईक्रो फाइनेंस के एक एजेंट ने ग्राहक को धमकी देते हुए जान मांग रहा है। घटना आज शनिवार की है। महिला फुलकुंवर ने बताया कि आज भारत फाइनेंस का एजेंट लोन वसूली करने दुर्गूकोंदल पहुँचा। प्रत्येक मंगलवार को किश्त जमा किया जाता है। एजेंट आज वसूली पर पहुंचकर लोन किश्त की मांग करने लगा। तो मैंने कहा कि फिलहाल पैसे नहीं है। मंगलवार तक राशि जमा करने की बात कही इस पर एजेंट ने धमकी भरे लहजे में जान देकर भी आज ही किश्त जमा करो। जिससे मैं परेशान हूं। मैं हमेशा समय पर किश्त अदा करती हूं। इस बार समय से पहले किश्त लेने के लिए आये और जान देकर भी समय से पहले किश्त जमा करने की बात कही है, जिससे मैं भयभीत हूं। इसी तरह की घटना कुछ महीने पूर्व भी हो चुकी है, बावजूद माईक्रो फाइनेंस कंपनियाँ सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। रिजर्व बैंक के गाइडलाइन के अनुसार कोई भी बैंक ग्राहकों से किश्त को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित नहीं कर सकतीं। फिर भी निर्धारित तिथि के पूर्व लोन किश्त वसूली का धंधा जोरों पर चल रहा है। ऐसी कंपनियों पर कड़ी कर्रवाई की जरूरत है, जो क्षेत्र के गरीब परिवारों को समय पूर्व लोन वसूली कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं। इस संबंध में भारत फायनेंस के संगम मैनेजर राघव सूर्यवंशी ने कहा कि मैंने जान देकर किश्त जमा करने की बात नहीं कहा है। इस तरह का आरोप बेबुनियाद है।

Post a Comment

0 Comments