Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: 20 सीटों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न,दुर्गूकोंदल क्षेत्र में रहा शांति पूर्ण मतदान*

 *20 सीटों में  विधानसभा चुनाव सम्पन्न,दुर्गूकोंदल क्षेत्र में   रहा शांति पूर्ण  मतदान*

दुर्गूकोंदल ।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण चुनाव भानुप्रतापपुर विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 80 के अंतर्गत दुर्गूकोंदल 


 विकासखंड  विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मत डाला लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपना फर्ज निभाया। मतदान करना मतदाता का अधिकार है। इसलिए मतदाता निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित तिथि पर 7नवंबर को स्वत: घर निकल कर मतदान केंद्र पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया। इस तरह प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गई। विकासखंड दुर्गूकोंदल के 62मतदान केंद्रों में

बंपर वोटिंग हुई। हिलचुर, लोहत्तर 82प्रतिशत, लोहत्तर 76प्रतिशत, जाड़ेकुर्से 85प्रतिशत, परभेली 83प्रतिशत, कराकी 83.98प्रतिशत, कोंडरूंज 83.09प्रतिशत, गोंड़पाल 71.24प्रतिशत, ओटेकसा 79.11प्रतिशत, कोड़ेकुर्से 82.71प्रतिशत, चाऊंरगांव 89.20प्रतिशत, हामतवाही 81.57 प्रतिशत,कोंडे 84.1प्रतिशत, हाटकोंदल 87.52प्रतिशत, कालागांव 83.43प्रतिशत, राऊरवाही2 86प्रतिशत, राऊरवाही 81प्रतिशत, आमाकड़ा, डांगरा 82.19प्रतिशत, डांगरा 80.70प्रतिशत, दुर्गूकोंदल 71.64प्रतिशत, खुटगांव 72प्रतिशत, हाहालद्दी, कर्रामाड़ 80.66प्रतिशत, मेड़ो 82.21प्रतिशत, सिंहारी 78प्रतिशत, सराधुघमरे 77.1प्रतिशत, कोपाकटेल 76.82प्रतिशत, पाऊरखेड़ा 76.4प्रतिशत, कोदापाखा 80.45प्रतिशत, सुखई 86.18प्रतिशत, 84.31प्रतिशत मतदान हुई है। हाटकोंदल में सबसे अधिक 87.52प्रतिशत और सुखई 86.18 प्रतिशत मतदान हुई है। विकासखंड दुर्गूकोंदल में मतदाताओं ने घर से निकलकर लोकतंत्र पर भरोसा जताया है। हालांकि विकासखंड दुर्गूकोंदल में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव के दौरान विकलांग, वृध्द मतदाताओं को व्हील चेयर के माध्यम से मतदान केंद्र पहुंचाया गया। इसके लिए एनएसएस, रेडक्रास के छात्र छात्राओं ने मदद किया। विकासखंड दुर्गूकोंदल में पूरी तरीके से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुई। सुरक्षाकर्मियों ने शांति पूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों को घेर रखा था।

Post a Comment

0 Comments