*शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की मुहीम*
दुर्गूकोंदल ।विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत उपरोक्त विषय अंतर्गत प्राचार्य बाबूलाल कोमरे द्वारा संकुल प्राचार्य द्वारा बैठक ली गई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समग्र शिक्षा के तहत स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक 6 वर्ष से 14 वर्ष से प्राथमिक स्तर एवं 14 वर्ष से 18 वर्ष माध्यमिक स्तर के साथ प्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाए जाने हेतु शाला प्रवेश उत्सव एक अभियान के रूप में संचालित किया गया जिसका उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा से वंचित न रहे समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट का निर्माण वास्तविक संरक्षण के आधार पर किया जाना है। अतः शाला से बाहर बच्चों का सर्वेक्षण वर्ष 2023 24 का कार्य निर्धारित समय पर सुचारू रूप से संपन्न कराने एवं प्रबंधन पोर्टल की प्रविष्टि हेतु निम्न अनुसार दिशा निर्देश दिए गए। सघन बस्तियां रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, घुमंतू ,बेघर, अनाथ ,निशक्त एवं पढ़ाई छोड़ देने वाले कठिन स्थलों का सर्वेक्षण कर ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
आवासीय विद्यालयों हॉस्टल में प्रवेश कराकर मेंटर बनाई जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग श्रम एवं मध्यम जाति विकास विभाग की सहायता भी ली जाए एवं अन्य कार्यकर्ताओं स्वयंसेवी का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद ली जावे। गतिविधि कैलेंडर के अनुसार कार्य किया जावे प्रपत्रों को सही भरा जावे पर प्रपत्र एक से पांच तक को प्रमाणीकरण कार्य सरपंच ग्राम पंचायत शाला प्रबंधन समिति वार्ड मेंटल द्वारा सत्यापन कराया जाए। जिला स्तर पर प्रारंभिक स्तर की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला मिशन समन्वयक की होगी और माध्यमिक स्तर की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। विकासखंड स्तर पर विकासखंड जिलाधिकारी होंगे। डाटा कार्य के लिए विकासखंड डाटा ऑपरेटर से कार्य कराया जाए। सर्वेक्षण से संबंधित जानकारियां हेतु राज्य परियोजना कार्यालय के श्री भूपेश फाए सहायक संचालक 9575610081 श्री राजेश सोनकर सहायक परियोजना समन्वयक 9977175807 श्रीमती प्रगति झा प्रोग्रामर 9407905049एवं राजकुमार बंजारे डाटा एंट्री ऑपरेटर 9171797191 का नंबर शेयर किया गया है। 6 से 14 वर्ष के साल से बाहर शाला त्यागी एवं शाल अप्रवेशी बच्चों का कैलेंडर विद्यालय स्तर पर 6 से 30 नवंबर तक किया जाए। विकासखंड स्तर पर 1 से 7 दिसंबर 2023 तक कार्य संपादित किया जाए एवं राज्य स्तर पर 8 दिसंबर 2023 को कार्य संपादन किया जाए। सर्वेक्षण पर पत्रों को भरने की दिशा निर्देशों के अनुसार सारी जानकारियां दी गई एवं इस बैठक में उपस्थित संकुल समन्वयक श्री लतीप सोम सर प्राथमिक स्कूल गुमडीडीही से सामसाय कोमरा, कोण्डे स्कूल प्राथमिक स्कूल से रविंद्र सलाम योगेश मरकाम ,दरगढ़ प्राथमिक शाला से दिनेश कुमार दुगा ,सुभानी खेडे गांव प्राथमिक स्कूल से दीपक साहू सर, सराधुधमरे प्राइमरी स्कूल से आनंद जाड़े, हुलघाट प्राथमिक शाला से परमेश्वर सलाम अतिथि शिक्षक, डोडकाएनहुर प्राथमिक शाला से अनिल ध्रुव कर ,नीरोंडाडीही प्राथमिक शाला से नीलेश्वर साहू सर, लाटमरका प्राथमिक स्कूल से रामलाल सलाम पूर्व प्राथमिक स्कूल से सावित्री मैडम ,कोण्डे स्कूल मिडिल स्कूल से लेखराम तांडिया सर , सराधुघमरे मिडिल स्कूल से वीरेंद्र सलाम सर ,निरोंडाडीही माध्यमिक स्कूल से महेशश्वेता सर एवं अन्य शिक्षण स्टाफ की उपस्थिति में यह बैठक ली गई।
0 Comments